स्पोर्ट्स/फिल्मी

Ashes 2023: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में कसा शिकंजा, ऑस्ट्रेलिया को पारी से हार का खतरा | Ashes 2023: England have a big lead, Australia in danger of losing by an innings

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


Ashes
2023:

एशेज
सीरीज
के
चौथे
टेस्ट
मैच
के
तीसरे
दिन
इंग्लैंड
ने
शिकंजा
कस
दिया।
दिन
का
खेल
समाप्त
होने
तक
ऑस्ट्रेलिया
ने
अपनी
दूसरी
पारी
में
4
विकेट
पर
113
रनों
का
स्कोर
बनाया।
मार्नस
लाबुशेन
44
और
मिचेल
मार्श
1
रन
बनाकर
क्रीज
पर
हैं।
पारी
से
हार
बचाने
के
लिए
ऑस्ट्रेलिया
को
अभी
162
रन
बनाने
हैं।

इंग्लैंड
के
बल्लेबाजों
ने
धमाकेदार
बैटिंग
करते
हुए
स्कोर
592
रनों
तक
पहुंचा
दिया।
बेन
स्टोक्स
ने
फिफ्टी
जड़ते
हुए
51
रन
बनाए।
हैरी
ब्रूक
ने
61
रन
बनाए।
इन
दोनों
के
अलावा
जॉनी
बेयरस्टो
ने
धमाकेदार
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
किया।
बेयरस्टो
ने
इंग्लिश
टीम
को
बड़े
स्कोर
तक
पहुँचाने
में
मदद
की।

england vs australia

भारतीय गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी कर झटके 5 विकेट, बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचीभारतीय
गेंदबाज
ने
घातक
गेंदबाजी
कर
झटके
5
विकेट,
बांग्लादेश
को
हराकर
टीम
इंडिया
फाइनल
में
पहुंची

इंग्लैंड
के
बल्लेबाज
आउट
होते
चले
गए
लेकिन
बेयरस्टोने
नाबाद
99
रनों
की
पारी
खेली।
उनके
अलावा
एशेज
में
साल
1995
में
स्टीव
वॉ
भी
99
रन
बनाकर
नाबाद
रहे
थे।
बेयरस्टो
का
दुर्भाग्य
था
कि
वह
शतक
पूरा
करने
से
पहले
आउट
हो
गए।
इंग्लैंड
को
275
रनों
की
बढ़त
मिली।
हेजलवुड
ने
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
5
विकेट
झटके।

दूसरी
पारी
में
बल्लेबाजी
करने
के
लिए
आई
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
की
खराब
शुरुआत
रही।
ऑस्ट्रेलिया
ने
उस्मान
ख्वाजा
के
रूप
में
कंगारुओं
ने
पहला
विकेट
गंवाया।
वह
18
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
डेविड
वॉर्नर
कुछ
देर
क्रीज
पर
टिके
लेकिन
वह
भी
28
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।

स्टीव
स्मिथ
के
बल्ले
से
रन
आने
की
उम्मीद
थी
लेकिन
उनको
17
रनों
के
निजी
स्कोर
पर
मार्क
वुड
ने
आउट
कर
दिया।
ट्रेविस
हेड
1
रन
बनाकर
चलते
बने
और
ऑस्ट्रेलिया
की
स्थिति
खराब
हो
गई।
दिन
का
खेल
समाप्त
होने
तक
कोई
और
विकेट
नहीं
गिरा।
मार्क
वुड
ने
इंग्लैंड
के
लिए
3
विकेट
झटके।
क्रिस
वोक्स
ने
1
विकेट
हासिल
किया।

ऑस्ट्रेलिया
की
स्थिति
इस
मुकाबले
में
खराब
हो
गई
है।
इंग्लैंड
का
प्रयास
यही
रहेगा
कि
जीत
के
साथ
सीरीज
में
बराबरी
हासिल
की
जाए।
इंग्लैंड
इस
मैच
में
जीत
दर्ज
कर
सीरीज
में
निर्णायक
मुकाबला
खेलना
चाहेगी।
चौथे
दिन
का
खेल
दोनों
टीमों
के
लिए
अहम
रहेगा।
ऑस्ट्रेलिया
की
स्थिति
खराब
है।

English summary

Ashes 2023: England have a big lead, Australia in danger of losing by an innings


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!