ENG vs IRE: इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ जीता टॉस, बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला | england vs ireland only test live update where to watch eng vs ire test in india

England Vs Ireland: आयरलैंड के इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट आज लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
Cricket
oi-Sohit Kumar

England
Vs
Ireland,
Only
Test:
इंग्लैंड
और
आयरलैंड
के
बीच
महामुकाबले
की
सभी
तैयारियां
पूरी
हो
चुकी
हैं।
दोनों
टीमों
के
बीच
आज,
1
जून
से
लॉर्ड्स
क्रिकेट
ग्राउंड
पर
एकमात्र
टेस्ट
मैच
खेला
जाएगा,
जोकि
काफी
दिलचस्प
होने
वाला
है।
इंग्लैंड
बनाम
आयरलैंड
मैच
भारतीय
समयानुसार
दोपहर
3:30
बजे
से
शुरू
होगा।
इंग्लैंड
ने
आयरलैंड
के
खिलाफ
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
का
फैसला
किया
है।
लंदन
के
लॉर्ड्स
में
खेले
जाने
वाले
ENG
vs
IRE
टेस्ट
मैच
में
इंग्लैंड
का
नेतृत्व
बेन
स्टोक्स
कर
रहे
हैं,
जबकि
एंड्रयू
बालबर्नी
आयरलैंड
के
कप्तान
हैं।
दोनों
टीमें
टेस्ट
में
दूसरी
बार
आमने-सामने
होंगी।
इससे
पहले
साल
2019
में
दोनों
के
बीच
रोचक
मुकाबले
देखने
को
मिला,
जिसमें
इंग्लैंड
ने
143
रनों
से
आयरलैंड
को
टेस्ट
मुकाबले
में
हरा
दिया
था।
ऐसे
में
अब
आयरिश
टीम
जीत
के
साथ
बराबरी
की
उम्मीद
से
मैदान
पर
नजर
आएगी।
आयरलैंड
प्लेइंग
इलेवन
जेम्स
मैककोलम,
पीटर
मूर,
एंड्रयू
बालबर्नी
(कप्तान),
हैरी
टेक्टर,
पॉल
स्टर्लिंग,
लोरकन
टकर
(विकेटकीपर),
कर्टिस
कैम्फर,
एंडी
मैकब्राइन,
मार्क
अडायर,
फिओन
हैंड,
ग्राहम
ह्यूम
इंग्लैंड
प्लेइंग
इलेवन
बेन
डकेट,
ज़क
क्रॉली,
ओली
पोप,
जो
रूट,
बेन
स्टोक्स
(कप्तान),
हैरी
ब्रूक,
जॉनी
बेयरस्टो
(विकेटकीपर),
स्टुअर्ट
ब्रॉड,
मैथ्यू
पॉट्स,
जोश
टोंग,
जैक
लीच
इंग्लैंड
टीम
फुल
स्क्वाड
बेन
स्टोक्स
(कप्तान)
हैरी
ब्रूक,
बेन
डकेट,
जो
रूट,
जैक
क्रॉली,
जॉनी
बेयरस्टो
(विकेटकीपर),
ओली
पोप,
क्रिस
वोक्स,
ओली
रॉबिन्सन,
मार्क
वुड,
स्टुअर्ट
ब्रॉड,
जेम्स
एंडरसन,
जैक
लीच,
डैनियल
लॉरेंस
,
जोश
टोंग,
मैथ्यू
पॉट्स
आयरलैंड
टीम
फुल
स्क्वाड
एंड्रयू
बालबर्नी
(कप्तान),
हैरी
टेक्टर,
पॉल
स्टर्लिंग,
कर्टिस
कैम्फर,
फिओन
हैंड,
पीटर
मूर,
लॉरकन
टकर
(विकेटकीपर),
जेम्स
मैक्कलम,
मार्क
अडायर,
एंडी
मैकब्रिन,
जॉर्ज
डॉकरेल,
क्रेग
यंग,
ग्राहम
ह्यूम,
मैथ्यू
फोस्टर
,
थॉमस
मेयस।
English summary
england vs ireland only test live update where to watch eng vs ire test in india
Source link