Mahakal had come to visit, the only one in the family | दोस्तों के साथ उज्जैन आए भोपाल के युवक की शिप्रा में डूबने से मौत

उज्जैन15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक।
दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने आए भोपाल के एक युवक की शिप्रा में स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने पर डूबने से मौत हो गई। वह परिवार का इकलौता बेटा था।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि भोपाल के विट्ठल मार्केट के पास रहने वाला 17 वर्षीय संदीप पिता भगवानसिंह भार्गव महाकाल दर्शन करने के लिए दोस्त निखिल व विक्की के साथ शनिवार तड़के ट्रेन से उज्जैन पहुंचा था। तीनों दोस्त ट्रेन से उतरने के बाद सीधे शिप्रा में स्नान करने पहुंचे।
रामघाट पर नहाने के दौरान संदीप गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देख उसके दोस्तों ने मदद के लिए आवाज लगाई। तैराक मदद करने पहुंचते, तब तक वह डूब चुका था। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव नदी से निकाला जा सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Source link