Open Heart Bentall Surgery at Metroprime Hospital | ओपन हार्ट का सबसे बड़ा ऑपरेशन, मरीज बोला बहुत अच्छा कर रहा हूं महसूस

जबलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर के मेट्रो हार्ट ने महाकौशल के चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बड़ेरिया मेट्रोप्राइम हाॅस्पिटल के हार्ट सेंटर और डाॅक्टर्स की टीम ने जबलपुर में नई नउपलब्धि हासिल की है। महाकौशल में पहली बार अनूठी सर्जरी हुई है। कार्डियक सर्जन डाॅक्टर सुदीप चौधरी और उनकी टीम ने कार्डिवस्कुलर सर्जरी का सबसे जटिल आपरेशन ‘‘बेंटल सर्जरी’’ के माध्यम से किया और मरीज संजीव कुमार सेन को नया जीवन दान दिया। महाकौशल क्षेत्र में यह आपरेशन जबलपुर में पहली बार किया गया।
कार्डियक सर्जन डाॅक्टर सुदीप चैधरी ने बताया कि मरीज संजीव कुमार सेन को हृदय की मुख्य धमनी (महाधमनी) में सूजन आ गयी थी, और उससे सम्बंधित वाल्व भी ठीक से काम नहीं कर रहा था जिसकी वजह से मरीज की सांस फूल रही थी व धमनी फटने पर जीवन का खतरा बना हुआ था। महाधमनी शरीर में हृदय की सबसे बड़ी धमनी होती है, जो हृदय में बायें भाग से प्रारम्भ होती है, और इसी धमनी के द्वारा पूरे शरीर में आक्सीजन की सप्लाई होती है, वाल्व में खराबी और दबाव की वजह से मरीज के इसी धमनी का एक हिस्सा फूल गया था, चूंकि फूलने की वजह से वह हिस्सा पतला पड़ जाता है और कभी भी फट जाता है, जिससे जीवन का बचना लगभग नामुमकिन हो जाता है, इसे एओर्टिक एन्यूरिज्म ;।वतजपब, दमनतलेउद्ध कहते हैं ।
धमनी को और वाल्व को साथ में ठीक करने के उपाय को ही बेंटल सर्जरी कहते हैं, जो कि हृदय के आपरेशन की सबसे जटिल प्रक्रिया है, जिससे हृदय की मुख्य धमनी और दोनों छोर की धमनी को अलग करके बटन बनाकर कृत्रिम कंजूट डाला गया और नया वाल्व भी लगाया गया। लगभग 10-11 घंटो के सफल आपरेशन के बाद 5 वें दिन मरीज को पूर्णतः स्वस्थ हालत में छुट्टी दे दी गयी। इस आपरेशन में निश्चेतना डाॅक्टर सुनील जैन द्वारा दी गयी। डाॅक्टर सुदीप चैधरी ने बताया की एओर्टिक एन्यूरिज्म (महाधमनी विच्छेदन) हमेशा जीवन के खतरे वाला होता है इसलिए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और मरीज का जीवन बचाने के लिए बेंटल सर्जरी ही एक मात्र विकल्प था।
बेंटल सर्जरी क्या है?
जिन लोगों के आओर्टिक वाल्व खराब हो जाते हैं और महाधमनी बहुत अधिक फूल जाती है उनका यह ऑपरेशन किया जाता है। डॉक्टर सुदीप चौधरी का कहना है, कि यह ऑपरेशन काफी जटिल माना जाता है, ऐसे में अधिकांश सर्जन इसे नहीं करते हैं। इस ऑपरेशन में एओर्टिक वाल्व के साथ ही महाधमनी को द्य आर्टिफिशियल कंजूट वाला वाल्व से बदला जाता है। इस ऑपरेशन के दौरान सबसे अधिक खतरा खून के रिसाव का रहता है, यदि खून का रिसाव शुरू हो जाए तो मरीज की ऑपरेशन टेबल पर ही मौत की आशंका रहती है। इसके लिए कुछ एडवांस मेडिकल उपकरणों की भी आवश्यकता पड़ती है जो बड़ेरिया मेट्रोप्राइम में उपलब्ध हैं। मेट्रो हार्ट ने 2016 से अभी तक 1058 हृदय संबंधी सर्जरी कर चुका है ।
Source link