Crossing the drain with the help of wire near Indore | सिलोटीया के नाले पर पुल के लिए रीना सेतिया ने दी आंदोलन की चेतावनी

इंदौर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सांवेर विधानसभा के ग्राम सिलोटीया में एक गंभीर समस्या पिछले एक साल से जस की तस बनी हुई है। नाले को पार करने के लिए पुल तक नहीं बना है। पिछले साल इस खतरनाक जगह पर एक व्यक्ति की जान भी चली गई थी। शनिवार को कांग्रेस पार्टी की रीना बौरासी सेतिया यहां पहुंचीं। उन्हें देखकर रहवासी किसानों के सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाई।
रीना सेतिया ने कहा कि मैं पूरे गांव के पीड़ित लोगों की ओर से भाजपा सरकार से अपील करती हूं कि इस गंभीर समस्या का हल निकालें, नहीं तो हम बहुत बड़ा जनआंदोलन करेंगे। यह चेतावनी देते हुए रीना सेतिया ने आरोप लगाया है कि 10 दिन के अंदर पुल बनवाने का आश्वासन देकर विधायक दोबारा गांव नहीं आए। उन्होंने मंत्री सिलावट से जवाब भी मांगा है कि पुल कब तक बनेगा?
Source link