Minister, MLAs received, left for Sagar by Air Force helicopter | मंत्री, विधायकों ने की आगवानी, वायुसेना के हेलीकॉप्टर से सागर रवाना हुए

छतरपुर (मध्य प्रदेश)18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार दोपहर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। विमानतल पहुंचने पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। छतरपुर जिले के प्रभारी और एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, मिनिस्टर इन वेटिंग खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी की।
छतरपुर जिले के विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, राजेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव, नपाध्यक्ष छतरपुर ज्योति चौरसिया, पूर्व विधायक रेखा यादव सहित मलखान सिंह, अरविंद पटेरिया अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया। प्रशासन की ओर से मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, कलेक्टर संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो विमानतल पहुंचे। इसके बाद भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से सागर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हुए।



Source link