मध्यप्रदेश
Dead body of youth found on the banks of Devtola canal | हत्या कर फेंकने की आशंका; जयस्तंभ पर जूस की दुकान लगाता था युवक

बालाघाट21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बालाघाट जिले में देवटोला नहर के पास एक युवक का शव मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भिजवाया। मृतक की पहचान बूढ़ी निवासी कृष्णा अवतार पिता मोहनलाल कोलते के रूप में की गई। जो नगर के जय स्तंभ पर जूस की दुकान लगाता था।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात वह जय स्तंभ से निकला था। प्रथम दृष्टया शराब के नशे में गिरने की बात कही जा रही। चूंकि जहां गिरा वह चींटी होने के कारण उसके चेहरे में चींटी के काटने के उसके चेहरे से खून निकला था। फिलहाल पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस हत्या करने से भी इनकार नहीं कर रही है।

Source link