Sapling plantation on Mother Bisajan Mata Tekri of Indore on August 15 | अमृत महोत्सव पर अभिनंदन-पत्र, शॉल-श्रीफल देकर सम्मान करेंगे

माधव माहेश्वरी. इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दादू महाराज संस्थान और संस्था जीवन प्रवाह द्वारा 15 अगस्त को मां बिजासन माता मंदिर टेकरी पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत संत महामंडलेश्वर दादू महाराज के सान्निध्य में संस्थान के सदस्यों द्वारा निःशुल्क पौधारोपण किया जाएगा। आयोजन दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें पूजनीय पौधे पीपल, बरगद, नीम, बेलपत्र और आम सहित कई फलदार और छायादार पौधे लगाए जाएंगे।
दादू महाराज ने बताया कि 15 अगस्त को दर्श अमावस्या तिथि आ रही हैं। दोपहर 2.12 से अमावस्या तिथि शुरू होगी। अमावस्या पर अपने पितृों की याद में पौधा लगाने का अवसर मिल रहा है। साथ ही अधिक मास, पुरषोत्तम मास व श्रावण मास का भी संयोग बन रहा है, इसका लाभ उठाने के लिए पौधारोपण किया जाएगा।
उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मान
इस अवसर पर बिजासन माता मंदिर परिसर के दरोगा धर्मेंद्र चौधरी और निगम कर्मचारी दिनेश रेसवाल को भी उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए अभिनंदन-पत्र, शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

संत महामंडलेश्वर दादू महाराज
Source link