Bullets fired in Chachul village of Morena, two injured | वन विभाग की जमीन को लेकर दोनों पक्ष कर रहे दावेदारी

मुरैना9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुरैना के चाचुल गांव में दो पक्षों के बीच में शनिवार की सुबह गोलियां चल गई। इस गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों जौरा अस्पताल में है।
बता दें कि, पहाड़गढ़ तहसील के चाचुल गांव में दो पक्षों में गोलीबारी हो गई। जिसमें एक पक्ष के बीरबल गुर्जर की छाती में गोली लगी है तथा दूसरे पक्ष के हरिओम गुर्जर की गर्दन में गोली लगी है। दोनों को जौरा अस्पताल में लाया गया है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

बता दें कि, पहाड़गढ़ के चाचुल गांव में वन विभाग की सरकारी जमीन पर आधिपत्य को लेकर दो पक्षों में लंबे अरसे से तनातनी चली आ रही है। दोनों पक्ष उस जमीन पर अपना हक बताते चले आ रहे हैं। इस बात को लेकर पूर्व में दोनों पक्षों के बीच कई बार झगड़ा हुआ तथा फायरिंग भी हुई। पिछले 2 माह के भीतर एक पक्ष के व्यक्ति रामलखन गुर्जर के गोली मारी गई थी। इस हादसे में राम लखन गंभीर रूप से घायल हो गया था तथा बाद में उसका इलाज चला और वह ठीक हो गया। इसके बाद राम लखन गुर्जर ने एक हफ्ते पहले दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को लाठी डंडों से पीटा। उसको इतना पीटा कि वह चल नहीं पा रहा था। उसको लेकर वह लोग एसपी ऑफिस पहुंचे तथा एएसपी अरविंद सिंह को पूरी बात बताई। इस मामले को अभी 4 दिन भी नहीं बीते कि यह हादसा घटित हो गया।

इस प्रकार हुआ हादसा
बीरबल गुर्जर चाचुल गांव में अपने घर के बाहर मौजूद अपनी दुकान पर बैठा था, उसी समय पप्पू गुर्जर तथा हरिओम गुर्जर सहित अन्य लोग वहां आ गए उसे गालियां देने लगे। दोनों के बीच विवाद हुआ देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों ने अपने हथियार निकाल लिए और एक दूसरे पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। इस हादसे में बीरबल गुर्जर के सीने में गोली लगी है वहीं पप्पू गुर्जर की तरफ से फायरिंग कर रहे हरिओम गुर्जर नामक युवक की गर्दन में गोली लगी है। जब दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया तो गांव के लोगों ने हंड्रेड डायल को फोन किया तथा हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और दोनों को जौरा अस्पताल लाया गया।
निरार थाना पुलिस की लापरवाही उजागर
इस पूरे मामले में निरार थाना पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है। निरार थाना पुलिस को इस मामले की आशंका थी उसके बावजूद भी उसने कोई ठोस एक्शन नहीं लिया। जब यह हादसा घटा तो सबसे पहले हंड्रेड डायल पुलिस पहुंची। उसके बाद पहाड़गढ थाना पुलिस पहुंची और सब से बाद में जौरा थाना पुलिस पहुंची। घटना में घायल दोनों लोगों को मुरैना जिला अस्पताल लाया जा रहा है।
Source link