मध्यप्रदेश
Chhatarpur- Absconding for 2 years in robbery case Rs 10,000 reward permanent warranty arrested.. | लूट के मामले में 2 साल से फरार 10 हजार रूपए के इनामी स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया

छतरपुर (मध्य प्रदेश)21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुमार कुजूर और उनकी पुलिस टीम ने थाना कोतवाली छतरपुर एवं थाना मातगुवां के प्रकरणों में फरार 10 हजार रूपए के इनामी स्थायी वारंटी आरोपी 39 वर्षीय जो कि संकट मोचन पहाड़ी ईदगाह के सामने का रहने वाला है। उसे पुलिस ने मुश्किल कुशा अली मजार के पास से शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार किया है। जिसका कि 2 वर्ष पूर्व स्थायी वारंट जारी किया था।
उल्लेखनीय कार्य…
आरोपी को पकड़ने में अरविंद कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर, प्रधान आरक्षक रफीक हसन, पवन सोनी के द्वारा फरारी इनामी स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

Source link