मध्यप्रदेश

The father saw the thieves entering the house on CCTV | पिता ने CCTV पर चोरों को घर में घुसते देखा: अमेरिका से फोन कर बेटे तो बताया; पड़ोसी के शोर मचने पर भागे बदमाश – Satna News

सतना में सीसीटीवी फुटेज में तीनों चोर अलग-अलग प्वाइंट पर दिखे।

सतना के भरहुत नगर में तीन बदमाशों ने एक घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन सीसीटीवी की मदद से चोरी टल गई। अमेरिका में बैठे घर मालिक के पिता ने इसे लाइव देखा। उन्होंने तुरंत बेटे को इसकी जानकारी दी।

.

घटना 1 मार्च की रात करीब सवा 2 बजे की है। हरिपुरम कॉलोनी निवासी अरुण नामदेव के पिता आर बी नामदेव अमेरिका में अपनी बेटी के घर पर थे। उस वक्त अमेरिका में दोपहर के सवा 1 बज रहे थे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की लाइव फीड पर तीन संदिग्धों को घर में घुसते देखा, जिसके बाद तुरंत बेटे अरुण को फोन किया, जो उस समय कानपुर में थे। अरुण ने पड़ोसी एम के श्रीवास्तव को फोन कर सतर्क किया। पड़ोसी ने शोर मचाया, जिससे बदमाश भाग गए।

सतना के हरिपुरम कॉलोनी में तीन बदमाशों ने इस घर में घुसने की कोशिश की।

फुटेज में तीन बदमाश अलग-अलग प्वाइंट पर दिखे अरुण ने घर लौटकर सीसीटीवी फुटेज चेक किया। फुटेज में तीन बदमाश अलग-अलग प्वाइंट पर दिखे। एक बदमाश रोड पर रेकी कर रहा था, दूसरा बाउंड्री पर खड़ा था और तीसरा ताला तोड़ने की कोशिश कर रहा था। इस घटना की शिकायत कोलगवां थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!