, Officers of 19 departments were absent, Collector issued show cause notice | जनसुनवाई में लापरवाही: 19 विभागों के अधिकारी रहे अनुपस्थित, कलेक्टर ने जारी किया शोकाज नोटिस – Vidisha News

आज मंगलवार को कलेक्टेड जनसुनवाई का आयोजन हुआ। आज नवागत कलेक्टर रोशन कुमार सिंह पहली जनसुनवाई में शामिल हुए और लोगों की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान कई सरकारी विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहे।
.
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने जनसुनवाई कार्यक्रम में अनुपस्थित 19 विभागों के जिलाधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी किए है। जिलाधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी किए गए हैं।
उनमें पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवाएं के कार्यपालन यंत्री, सम्राट अशोक सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री, प्रधानमंत्री सडक विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, श्रमपदाधिकारी, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण यंत्री, सहकारी संस्थाएं के उप पंजीयक, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण के सहायक संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के महाप्रबंधक, जिला आयुष अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विदिशा, मुख्य कार्यपालन यंत्री जनपद पंचायत विदिशा, जिला योजना अधिकारी शामिल है।
Source link