मध्यप्रदेश

Samarsata Yatra entered the Sanchi assembly, the citizens including the NAPA president welcomed them by showering flowers, health minister Dr. Chaudhary carried the foot paduka on his head | नपा अध्यक्ष ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत, चरण पादुका सर पर रख चले स्वास्थ्य मंत्री

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • Samarsata Yatra Entered The Sanchi Assembly, The Citizens Including The NAPA President Welcomed Them By Showering Flowers, Health Minister Dr. Chaudhary Carried The Foot Paduka On His Head

रायसेन44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर निर्माण के लिए निकल जा रही समरसता यात्रा गुरुवार शाम को सांची विधानसभा क्षेत्र के खरबई में पहुंची। यहां स्वास्थ्य मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने यात्रा का स्वागत कर चरण पादुका की पूजा अर्चना की साथ ही कुछ दूर अपने सर पर चरण पादुका लेकर चले उन्होंने यात्रा को संबोधित भी किया।

इसके पश्चात यात्रा ने देर रात रायसेन शहर में प्रस्थान किया, सांची रोड गोपालपुर पर नगर पालिका अध्यक्ष सहित नागरिकों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यहां रानी दुर्गावती छात्रावास की छात्राओं द्वारा समरसता यात्रा का घोष बजाकर स्वागत किया।

आज होगा जनसंवाद

शुक्रवार सुबह 10.30 बजे रायसेन शहर के मुखर्जी नगर स्थित शगुन गार्डन में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात समरसता यात्रा दोपहर 1 बजे नकतरा, दोपहर 1.30 बजे देवनगर, दोपहर 2 बजे गढ़ी, दोपहर 2.20 बजे गैरतगंज,3.20 बजे पलोहा होते हुए शाम 4 बजे बेगमगंज पहुंचेगी तथा यहां गंभीरिया रोड स्थित नसिया गार्डन में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके पश्चात यात्रा सागर जिले के लिए प्रस्थान करेगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!