मध्यप्रदेश

Remembered Halku Ram Parte on Martyrdom Day | 1991 में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान; सीआरपीएफ के अफसरों ने दी श्रद्धांजलि

मंडला32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “मेरी माटी मेरा देश” के तहत ग्राम कूड़ादेवरी में शहादत दिवस पर गुरुवार को कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान कूड़ादेवरी के सीआरपीएफ सिपाही हल्कू राम परते की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

सीआरपीएफ 148वीं वाहनी कमांडेंट विक्रांत सारंगपाणि के मार्गदर्शन एवं नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन शहीद सिपाही के गृह ग्राम कूड़ादेवरी पंचायत इमलीगोहान में किया गया। हल्कू राम परते 1989 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए। पंजाब प्रांत में तैनाती के दौरान 8 अगस्त 1991 को आतंकवादियों से लड़ते हुए वे वीरगति को प्राप्त हो गए थे। शहादत दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण, शहीद को “सैनिक सम्मान” उपस्थित अतिथियों ने श्रद्धांजलि, वृक्षारोपण आदि किया गया।

सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अमित मिश्रा व उप कमाण्डेंट अरुण कुमार सिंह की अगुवाई में शहादत दिवस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक देव सिंह सैयाम, कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना सहित सीआरपीएफ जवान, नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!