मध्यप्रदेश
Heavy rains drenched the city of Barwani | तरबतर हुआ शहर, उमस से राहत मिली

बड़वानी40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुरुवार सुबह से ही बड़वानी शहर में मौसम ने करवट बदली झमाझम बारिश शुरू हो गई जो अभी भी जारी है। झमाझम बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। बारिश से ठंडी हवा में गर्मी में सुकून भरी राहत दी l
अंचल में भी सिलावद, पाटी, अजराड़ा, बावनगजा सहित कुछ स्थानों पर बारिश हुई गौरतलब है की मौसम में उतार चढ़ाव जारी हैl प्रतिदिन आसमान पर कभी बादल छा रहे है, तो कभी मौसम साफ रहता है, मौसम वैज्ञानिकों ने भी आगामी दिनों में मौसम के बदलाव का संकेत दिया है।
बारिश से मौसम में ठंडक भी घुल गई और पिछले एक सप्ताह से पड़ रही उमस से भी लोगों को राहत मिली। बारिश का दौर अब भी जारी है।



Source link