street dog beaten to death | वायरल वीडियो के बाद पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने दर्ज कराया केस

इंदौर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के परदेशीपुरा में एक स्ट्रीट डॉग की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस दौरान वहां मौजूद एक युवती ने वीडियो बना लिया। उक्त जानकारी पीपुल्स फॉर एनिमल्स संस्था को लगी। जिसके बाद आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया।
टीआई पंकज द्विवेदी के मुताबिक जीवन की फेल में रहने वाले जॉनी नाम के व्यक्ति का एक वीडियो उन्हें गुरुवार को मिला। इसमें आरोपी डंडे से स्ट्रीट डॉग को बुरी तरह से पीट रहा है। वह डॉग के पीछे-पीछे भी भाग रहा है। कुछ लोग उसे रोक रहे हैं। लेकिन वह नहीं मान रहा। वीडियो मिलने के बाद पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
NGO को भेजा वीडियो
प्रियांशु जैन ने थाने पर आकर बताया कि उन्हें एक वॉट्सएप नंबर से वीडियो NGO के कार्तिक को मिला। मौके की जानकारी लगने के बाद हम जीवन की फेल पहुंचे और वहां से जानकारी जुटाकर थाने गए। जहां पुलिस को पूरा मामला देकर केस दर्ज कराया है।
Source link