Rally on World Tribal Day in Narmadapuram: Public outrage over Manipur incident, written in tribal ground in honor of woman | मणिपुर घटना को लेकर दिखा जनआक्रोश, लिखा नारी के सम्मान में आदिवासी मैदान में

- Hindi News
- Local
- Mp
- Narmadapuram
- Rally On World Tribal Day In Narmadapuram: Public Outrage Over Manipur Incident, Written In Tribal Ground In Honor Of Woman
नर्मदापुरम35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बुधवार को आदिवासी समुदाय के लोगों ने नर्मदापुरम में रैली निकाली। आदिवासी समाज के लोग परंपरागत ड्रेस पहनकर रैली में शामिल हुए। रैली में मणिपुर में आदिवासी महिला के साथ हुई घटना को लेकर समाजजन में आक्रोश नजर आया। “मणिपुर हम शर्मिंदा है” लिखा पोस्टर लगाया गया। जिसमें नारी के सम्मान में आदिवासी मैदान में स्लोगन भी लिखा गया। एसपीएम कामगार कल्याण परिसर में दोपहर में सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसके बाद रैली शुरू हुई। एसपीएम कॉलोनी, रसूलिया, भोपाल तिराहा, नर्मदा कॉलेज, सर्किट हाउस चौराहा, मुख्य बाजार, रामजी बाबा समाधि क्षेत्र में रैली पहुंची। इसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चें शामिल हुए। डीजे और ढोल धमाका की धुन पर आदिवासी युवा युवती जमकर नृत्य करते भी देखे गए। रैली का अनेक सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया।


Source link