मध्यप्रदेश
Bullets and sticks were fired in Tindokhar village of Morena | मुरैना के तिंदोखर गांव में चली गोली व लाठियां: मृतक के परिवार की बहन को आरोपी करता था परेशान, जब रोका तो लाठी बंदूक लेकर किया हमला, एक की मौत चार घायल – Morena News

मुरैना41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुरैना के चिन्नौनी क्षेत्र के तिंदोखर गांव में परिवार की बहन को छेड़ने वाले को रोका और उसके पिता के साथ मारपीट कर दी। यह बात आरोपी को नागवार गुजरी तथा उसने अपने साथियों के साथ युवती के परिजनों पर गोलियां चलाना शुरु कर दिया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल मुरैना लाया गया, जहां से उनको ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। घटना शुक्रवार रात 7 बजे की है।
बता दें कि, तिंदोखर गांव में राहुल सिकरवार का परिवार रहता
Source link