मध्यप्रदेश

मरघट पहाड़ी कंपू पर बाइक ठिकाने लगाने आया था पकड़ा गया | Thief caught by the police, five bikes recovered

ग्वालियर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चोरी के वाहन जब्त कर पुलिस थाने लाई है

  • कंपू पुलिस को मिली सफलता

ग्वालियर के कंपू मरघट पहाड़ी पर चोरी की बाइक ठिकाने लगाने आए एक शातिर वाहन चोर को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। पुलिस की घेराबंदी को देखते ही बदमाश ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की घेराबंदी नहीं तोड़ पाया है।

जब उससे पूछताछ की गई तो एक के बाद एक पांच दोपहिया वाहन उससे बरामद हो गए हैं। पुलिस पकड़े गए वाहन चोर से पूछताछ कर रही है। आशंका है कि वह कई चोरियों का राज खोल सकता है। पुलिस को उसने अपने कुछ सहयोगियों के नाम बताए हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

शहर में पिछले कुछ दिन में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस अफसरों को नेटवर्क तेज करने और वाहन चोरों के गैंग के बर्स्ट करने के लिए निर्देश दिए थे। इसी क्रम मंे सोमवा को कंपू थाना पुलिस को सफलता मिली है। एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान को सूचना मिली थी कि कंपू स्थित मरघट पहाड़ी पर एक बदमाश चोरी की बाइक ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहा है। जिस पर एएसपी ने सीएसपी इंदरगंज विजय भदौरिया के मार्गदर्शन मंे कंपू थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कुशवाह की टीम को लगाया गया। जब पुलिस मरघट पहाड़ी पर पहुंची तो वहां एक युवक मुखबिर के बताए हुलिया का नजर आया। जब पुलिस उसके पास पहुंचने लगी तो वह समझ गया कि आज घिर गया है। इस पर उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसके ऐसा करने के लिए काफी देर हो चुकी थी। चारों तरफ से पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया था। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अमन निवासी तपोवन वाली गली खजांची बाबा की दरगाह के पास रहता है।
पूछताछ में खोलता गया चोरियों के राज
पकड़े गये संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसके द्वारा थाना कम्पू क्षेत्रान्तर्गत चोरी करना स्वीकार किया। पकडे गये चोर की तलाशी लेने पर उसके पास से 740 रूपये नगद मिले, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त कर उक्त चोर को अप0क्रं.-181/23 धारा 457,380 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर उससे कम्पू इलाके व शहर में हुई अन्य चोरियों के संबंध में गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में पकडे गये चोर ने थाना कम्पू एवं अन्य थाना क्षेत्रो से चोरी की पांच बाइक बरामद करा दी हैं। जिन्हें उसने छुपाकर रखा था। पूछताछ में पुलिस को आशंका है कि इससे अन्य खुलासे भी हो सकते हैं।
यह गाड़ियां हुई बरामद
पकड़े गए वाहन चोर से 02 हीरो स्प्लेण्डर, 01 हीरो डीलक्स, 01 होंडा शाइन, 01 बजाज डिस्कवर, कुल 05 मोटर साइकिल बरामद हुई हैं। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पौने तीन लाख रुपए आंकी गई है। इन वाहनों को छुपाकर रखा गया था और यह हाल ही में चोरी गई थीं।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!