थेंब-थेंब आभाळ की हुई प्रभावशाली प्रस्तुति, नाट्य संस्था अविरत ने किया मंचित | Shankhnaad of 18th Sanand Marathi Drama Competition

दीपक तादगे.इंदौर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
18वीं सानंद मराठी नाट्य स्पर्धा की शुरुआत रविवार को हुई। आयोजन में मुख्य अतिथि डॉक्टर पूनम पुराणिक थी। दीप प्रज्जवलन कर उन्होंने स्पर्धा की शुरुआत की। आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत संस्था के अध्यक्ष श्रीनिवास कुटुंबले, मानद् सचिव जयंत भिसे, स्पर्धा संयोजक अनिरुद्ध नागपुरकर एवं सह संयोजक अर्पित बापट ने किया। कार्यक्रम का सूत्र संचालन सानंद मित्र प्रिया गोळे एवं अक्षदा साकोरीकर ने किया।
अविरत की प्रस्तुति लंबे समय तक याद रखेंगे सानंद के रसिक
थेंब-थेंब आभाळ की प्रभावशाली प्रस्तुति में 18वीं सानंद मराठी नाट्य स्पर्धा की जोरदार शुरुआत हुई। इसे इंदौर की नाट्य संस्था अविरत ने मंचित किया। लेखक दिलीप परदेशी के सामाजिक और समस्या प्रधान नाटक का दिग्दर्शन प्रतिभाशाली युवा रंगकर्मी अभिनय देशमुख ने किया। उन्होंने इस नाटक में केंद्रीय भूमिका भी निभाई। अविरत की इस प्रस्तुति को सानंद के रसिक प्रेक्षक लंबे समय तक याद रखेंगे।

डॉ.पूनम पुराणिक का सम्मान करते संस्था के मानद् सचिव जयंत भिसे, अनिरुद्ध नागपुरकर व श्रीनिवास कुटुंबले।
7 बजे होगा नाटक अशुद्ध बीजा पोटी का मंचन
7 अगस्त सोमवार को सार्थक की प्रस्तुति शाम 7 बजे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में संस्था सार्थक के नाटक अशुद्ध बीजा पोटी का मंचन होगा। इस नाटक के लेखक केदार देसाई और दिग्दर्शक सतीश मुंग्रे है।
Source link