मध्यप्रदेश

93 करोड़ से बदलेगी स्टेशनों की सूरत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास | Betul’s four railway stations will be rejuvenated

बैतूल में आज जिले के चार रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का अमृत भारत योजना के तहत वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सांसद डीडी उईके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल खास तौर पर मौजूद थे।

योजना के तहत बैतूल, आमला, घोड़ाडोंगरी और मुलताई स्टेशनों पर 93 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प किया जाएगा। अमृत भारत योजना में एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन बनाए जाएंगे । जिसमें रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आधुनिकरण किया जाएगा।

आज बैतूल रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल, सुभाष आहूजा, ज्योति धुर्वे, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, नपाध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, जिपं उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

स्वर्णिम बनने जा रहा भारत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डीडी उईके ने कहा कि 2013 के पहले रेलवे की क्या हालत थी? वो सभी ने देखी है। 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे का कायाकल्प किया है। आज भारत स्वर्णिम बनने जा रहा है। रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास श्रेणी का बनाने की सौगात प्रधानमंत्री मोदी ने दी है। केंद्र सरकार ने रेलवे के अलावा शिक्षा, कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लायी है। आज हमारे देश के गोदाम अन्न से भरे हुए हैं। डिजिटल के क्षेत्र में भी क्रांति आई है। अब गांव-गांव तक मोबाइल नेटवर्क मिलेगा।

बैतूल स्टेशन करेगा लोगों को आकर्षित

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि पहले रेलवे स्टेशनों पर यात्री रूकना नहीं चाहते थे क्योंकि गंदगी और बदबू का आलम रहता था। जब से देश में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार आई है और उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान चलाया है इसका असर रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिला है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अगर हमारे शहर में सबसे अच्छा कोई स्थान होगा तो वह रेलवे स्टेशन होगा जो लोगों को आकर्षित करेगा।

4 स्टेशनों पर खर्च होंगे 93 करोड़ रुपए

बैतूल जिले के चार स्टेशनों पर रेल मंत्रालय 93 करोड़ रुपए खर्च करेगा। आमला स्टेशन पर 31.7 करोड़, बैतूल स्टेशन पर 24.9 करोड़, घोड़ाडोंगरी स्टेशन 18.9 और मुलताई रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर बेहतर प्रवेशद्वार, उच्च स्तरीय प्लेटफार्म, शौचालय की स्थिति में सुधार, अच्छा फर्नीचर, रेम्प, लिफ्ट, एक्सलेटर के साथ 12 मीटर चौड़े सेंट्रल एफओवी का प्रावधान, प्रकाश व्यवस्था सहित आधुनिक सामग्री का उपयोग किया जाएगा। जिससे यात्रियों को ट्रेनों की प्रतीक्षा करने के समय बोरियत नहीं होगी।

आमला स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, एयरफोर्स के एओसी बीबीएन शिवा, नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। मुलताई में आयोजित कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष राजा पंवार, विधायक सुखदेव पांसे, नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू परमार सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। घोड़ाडोंगरी में आयोजित कार्यक्रम में महिला आयोग की पूर्व सदस्य गंगा उइके, पूर्व विधायक रामजीलाल उइके, पूर्व विधायक गीता उइके, सारनी नपाध्यक्ष किशोर बरदे, घोड़ाडोंगरी नगर परिषद अध्यक्ष मीरावंती उइके, उपाध्यक्ष सोनू खनूजा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल 508 स्टेशनों का संयुक्त रूप से वर्चुअल शिलान्यास किया। इसके पश्चात उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने के लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर अमृत भारत स्टेशन योजना लागू की है। जिसमें 508 स्टेशन शामिल किए गए हैं। इन स्टेशनों का 25 हजार करोड़ रुपए की राशि से कायाकल्प किया जाएगा।

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!