मध्यप्रदेश
आलू खरीदने के लिए इटावा जा रहा था व्यापारी, पुलिस जांच में जुटी | Vegetable trader’s bag full of money crossed in Indargarh, police engaged in investigation

- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- Vegetable Trader’s Bag Full Of Money Crossed In Indargarh, Police Engaged In Investigation
दतिया12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदरगढ़ कस्बा में स्थित भाण्डेर तिराह के पास अज्ञात चोरों ने एक व्यापारी का रुपयों से भरा बैग पार कर दिया। घगना रविवार सुबह करीब 11 बजे की बताई गई है। व्यापारी एक दुकान पर नाश्ता कर रहा था। तभी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं व्यापारी ने इंदरगढ़ थाना पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है।
सब्जी व्यापारी आजाद खान ने बताया कि वह आलू खरीदने के लिए इटावा जा रहा था। रास्ते मे वह नाश्ता करने के लिए रुका था। वह नाश्ता कर पानी पीने लगा। इसी दौरान टेबल पर रखा बेग अज्ञात चोर पार कर ले गए। व्यापारी के मुताबिक बैग में 96 हजार रुपए थे। जिसे चोर चुरा ले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Source link