अमित शाह द्वारा बताए कामों को बूथ स्तर पर ले जाने की रुपरेखा बनाई | BJP Indore Rural meeting

इंदौर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी ऑफिस पर भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में गत दिवस आए अमित शाह द्वार बताए गए 15 कामों को बूथ स्तर तक ले जाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई। इसके साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी मीटिंग में दिए गए। बीजेपी ऑफिस पर आयोजित इस मीटिंग में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, संभाग के सप्रभारी डॉ. तेज बहादुर सिंह, अभियान संयोजक ओम परसवाडिया, गोपाल चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में शामिल भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक।

अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर की मीटिंग की शुरुआत।
बूथ स्तर पर ले जाने की कार्य योजना तैयार
उल्लेखनीय है कि गत दिनों अमित शाह इंदौर आए थे। अमित शाह द्वारा बताए गए 15 कामों को बूथ स्तर तक ले जाने के लिए कार्य योजना तैयार की। इसमें 15 मंडलों में बैठक आयोजित की जाएगी। उसके बाद शक्ति केंद्रों तक तथा बूथ स्तर तक बैठक आयोजित की जाएगी। देपालपुर, महू, सांवेर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन 30 अगस्त के पूर्व आयोजित की जाएंगे। जिला बैठक का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री चिंटू वर्मा ने किया व आभार सुनील तिवारी ने माना। बैठक में मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे।
Source link