5-20 अगस्त के बीच लगेंगी सप्तऋषि की प्रतिमाएं | Saptarishi statues will be installed between August 5-20

उज्जैन24 मिनट पहलेलेखक: रवि चंद्रवंशी
- कॉपी लिंक
सप्तऋषि की नई प्रतिमा।
महाकाल लोक के लिए 13 अगस्त को मुंबई से सप्त ऋषियों की नई प्रतिमाएं तैयार होकर आ जाएंगी। 15 से 20 अगस्त के बीच प्राण-प्रतिष्ठा होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि 28 मई को तेज हवा-बारिश से प्रतिमाएं खंडित हो गईं थी। महाकाल लोक व प्रतिमाओं के निर्माण पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान ने खंडित मूर्तियों की मरम्मत के बजाए नई प्रतिमाएं स्थापित करने के निर्देश दिए थे। महाकाल लोक में करीब 114 प्रतिमाएं हैं।
रॉड-कंक्रीट से फिक्स होंगी, ताकि हवा से न हो नुकसान
दावा किया जा रहा है कि नई प्रतिमाएं ज्यादा मजबूत होंगी। स्टैंड पर उन्हें लोहे की राॅड, सीमेंट-कंक्रीट मटेरियल से स्थापित किया जाएगा, ताकि तेज हवा से नुकसान न हो। प्रतिमाओं के ज्वाइंट भी मजबूती से जोड़े गए हैं। उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि सीएम के निर्देश के बाद खंडित प्रतिमाओं की जगह नई प्रतिमाएं संबंधित एजेंसी द्वारा उनके ही खर्च पर तैयार करवाई जा रही हैं। यह 13 अगस्त को उज्जैन आ जाएंगी।
Source link