मंडी बोर्ड के स्वर्ण जयंती महोत्सव में CM ने की घोषणा, 22सौ कर्मचारियों को होगा फायदा | Class IV employees of Mandis will be included in Mandi Board

भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मप्र मंडी बोर्ड की स्थापना के 50 साल पूरे होने पर भोपाल के प्रशासन अकादमी में स्वर्ण जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया, गौरीशंकर बिसेन और मंडी बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू राजेन्द्र दादू मौजूद रहीं।
शिवराज बोले- मैंने खेत में बक्खर चलाया, मूल रूप से हम किसान हैं
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-हम सब किसान हैं। और हम सब सिर्फ कहने के लिए किसान नहीं है। मैंने भी खेतों में बक्खर चलाया है। हम सब मूल रूप से किसान हैं। हम आज भी खेती करते हैं। कृषि उपज मंडी की व्यवस्था के कारण हम किसानों को उचित मूल्य दिलाने में सफल हुए हैं। हम सब जानते हैं कि आप सब मेहनतकश किसानों के प्रयासों से मंडी समितियों ने जिन्सों की आवक में और मंडियों की आय में सबसे ज्यादा आय दर्ज की है।
सीएम बोले- कुछ जगह सब्जियों की नीलामी में लिया जा रहा ज्यादा कमीशन
कार्यक्रम में सीएम ने कहा- जो सब्जियां नीलाम होती हैं उसमें हमने तय किया कि 2% से ज्यादा कमीशन नहीं लिया जाएगा लेकिन कई जगह वो कमीशन ज्यादा लगता है ऐसी कुछ मुद्दे हैं जिस पर ध्यान देने की जरूरत है।

कार्यक्रम में मौजूद मंडी बोर्ड के कर्मचारी
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का होगा आमेलन
सीएम ने कहा हमारी कृषि विपणन बोर्ड के जो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं उनका आमेलन भी कर लिया जाए इसका समय आ गया है। जो रह गए हैं उनको भी जोड़ने के लिए कदम उठाए जाएंगे। सीएम की घोषणा के बाद प्रदेश की मंडियों में काम कर रहे करीब 22सौ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का जल्द ही मंड़ी बोर्ड में आमेलन किया जाएगा। यदि किसी कारण वश मंडी बंद भी होती है तो भी कर्मचारियों की नौकरी पर संकट नहीं आएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कृषि उपज मण्डी की सही व्यवस्था के कारण किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल पा रहा है। यह सब आप सबके निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि मण्डी समितियों ने जिन्सों की आवक और मण्डी की आय में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि हासिल की है। मैं प्रदेश के सभी किसानों और मण्डी बोर्ड की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।
किसानों को मिल रही अच्छी सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसानों को हर तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। किसान अब एमपी फार्म एप के माध्यम से वे अपनी कृषि उपज को अपने घर, खेत अथवा गोदाम कहीं से भी आसानी से बेच सकते हैं। इलेक्ट्रिक तौल-कांटे से लेकर बोली लगाने के लिये सरकारी कर्मचारी तक की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है। किसानों को अपने खेत-खलिहानों से ही फसल बेचने की सुविधा दी गई है।
Source link