चार एसडीएम का तबादला होने पर खाली हुई थी कुर्सी, कलेक्टर ने लहार एसडीएम भी बदला | The chair was vacant after the transfer of four SDMs, the collector also changed Lahar SDM

- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- The Chair Was Vacant After The Transfer Of Four SDMs, The Collector Also Changed Lahar SDM
भिंड17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड का कलेक्ट्रेट कार्यालय।
भिंड जिले में पिछले दिनों चार एसडीएम को तबादला किए जाने के बाद अब नए एसडीएम का दायित्व सौंपा गया है। ये निर्णय भिंड के नवागत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने लिया। नए एसडीएम में चार के तबादले पिछले दिनों हुए थे। वहीं लहार एसडीएम को भी हटाया गया है।
उल्लेखनीय है कि चुनावी तैयारियां शुरू होते ही भिंड जिले में लबे समय से पदस्थ अटेर व भिंड अनुविभाग पर का काबिज उदय सिंह सिकरवार, मेहगांव से वरूण अवस्थी, मेहगांव में एसडीएम शुभम शर्मा का तबादला किया जा चुका था। भिंड कलेक्टर श्रीवास्तव ने शुक्रवार को रवि मालवीय को भिंड, पराग जैन को गोहद, विकास कुमार को मेहगांव और विजय सिंह यादव को अटेर का दायित्व सौंपा है।
इसके अलावा लहार एसडीएम पद से नवनीत शर्मा को हटाते हुए उनके स्थान पर अंकुर गुप्ता को पदस्थ किया गया है। जबकि लहार एसडीएम चार महीने पहले ही बदले गए थे। तात्कालीन एसडीएम आरए प्रजापति पर पक्षपात का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जाने के बाद भोपाल स्थानांतरित कर भेजा गया था। उनके स्थान पर नवनीत शर्मा को भेजा गया था। इनके काम से भी स्थानीय जनप्रतिनिधि खुश नजर नहीं आ रहे थे।
Source link