छतरपुर. लवकुशनगर थाना क्षेत्र के टहनगा गांव में खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की लाठियों पर वार कर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस कॉफ्रेंस कर खुलाया किया है। जिसमें बताया कि किसान से भतीजे ने जमीनी विवाद को लेकर हो रहे विवाद से परेशान होकर चाचा की खेत में सोते समय लाठी डड़ों से मारकर हत्या कर दी थी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लवकुशनगर पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेजा गया है।ये है मामलारविवार को फरियादी नाथूराम उर्फ नत्थू अनुरागी पिता दुर्जना अनुरागी निवासी टहनगा ने मौके पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई हरिचरण अनुरागी की बहेरा वाले खेत पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लाठी डंडे से रात में मारपीट कर हत्या कर दी है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना लवकुशनगर में अपराध धारा 302 के तहत दर्ज कर जांच में लिया। विवेचना के दौरान आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिए। मामले में घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर फरियादी गवाहों के कथन लेख किए गए, मोके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर संदेही धर्मेंद्र अनुरागी निवासी टहनगा को हिरासत में लेकर पूछतांछ की गई व संदेही व उसकी पत्नी की मोबाइलों की जांच की। जिसमें संदेही के मोबाइल की कॉल हिस्ट्री डिलीट पाई गई, लेकिन पत्नी की कॉल हिस्ट्री में रात में लगातार पति से संपर्क होना पाया गया। पुन: इसी आधार पर संदेही से कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि मेरा व मेरे चाचा मृतक का खेत की मेड को लेकर विवाद चल रहा है। घटना के दिन के एक दिन पूर्व भी धर्मेंद्र अनुरागी व मेरे चाचा का मेरी पत्नी विवाद हो गया था, लगातार विवादों से तंग आ गया था इसलिए रविवार वर सोमवार की दरम्यानी रात में बहेरा वाले खेत पर जाकर चाचा हरिचरण अनुरागी की लाठी डंडे से लगातार मारपीट कर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी धर्मेंद्र अनुरागी (30) को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
Post Views: 322
संपादक, बुंदेलखंड समाचार
अधिमान्य पत्रकार
मध्यप्रदेश शासन
Back to top button
error: Content is protected !!