लाश की आशंका होने पर पहुंची पुलिस, लेकिन उसमें निकला मरा हुआ कुत्ता | The closed bags created a sensation. Police arrived on the suspicion of dead body. A dead dog was found.

- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- The Closed Bags Created A Sensation. Police Arrived On The Suspicion Of Dead Body. A Dead Dog Was Found.
बैतूलएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बैतूल के चिचोली में शुक्रवार को एक बंद बोरे ने सनसनी फैला दी। नगर परिषद कार्यालय के पास पड़े इस बोरे को जिसने भी देखा वह हैरान रह गया। बोरी को देखकर इसमें किसी की लाश होने की आशंका जताई जाने लगी थी। लेकिन पुलिस को सूचना के बाद जब बोरा खोला गया तो सारी आशंका है धरी रह गई। इस बोरे में एक मरा कुत्ता निकला।
दरअसल, नगर पालिका परिषद कार्यालय के पीछे सामुदायिक आदिवासी मंगल भवन और प्राथमिक शाला स्कूल के शौचालय के बीच की गली में एक बंद बोरा पड़ा हुआ था। इस पर मक्खियां भिनभिना रही थी। इसे देखते ही कुछ लोगों ने इस पर आशंका जताना शुरू कर दिया। बोरे को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग आशंका जताने लगे कि हो सकता है इसमें कोई मरे व्यक्ति की लाश हो। इससे सनसनी फैल गई। जिसके बाद नगर परिषद के एक कर्मचारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद कुछ ही देर में दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने बोरे का मुआयना किया जिस पर मक्खियां लगी हुई थी।
बोरे के डील डौल से भी यह आशंका भरा लग रहा था। जिसके बाद नगर परिषद के स्वच्छता कर्मियों को बुलाकर बोरा खुलवाया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोग सांसें थामकर इसे देखते रहे। जैसे ही या बोरा खुला सारी आशंकाएं धरी रह गई। इस बोरे में एक मरा हुआ कुत्ता निकला। जिसे किसी ने बोरे में बंद कर सामुदायिक मंगल भवन की गली में फेंक दिया था। पुलिस ने मौके से बोरा उठाकर फिकवा दिया है।


Source link