मध्यप्रदेश

भजनों पर जमकर झूमे भक्त, बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा क्षेत्र | Devotees danced fiercely on the hymns, Bam Bam Bhole, the area echoed with the cheers of Har Har Mahadev

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Devotees Danced Fiercely On The Hymns, Bam Bam Bhole, The Area Echoed With The Cheers Of Har Har Mahadev

हिमांशु राव.इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सावन की रिमझिम फुहारों के बीच गुरुवार को बड़ा मंदिर से अखंड धाम मंदिर (एयरपोर्ट रोड) तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के निमित्त निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।

बड़ा गणपति मंदिर से कथा स्थल अखंड धाम मंदिर तक ढोल बाजों के साथ भगवा एवं पीली साड़ियां पहने महिलाएं सर पर कलश धारण किए मंगल गीत गाते कलश यात्रा में चल रही थी। वहीं युवाओं की टोली द्वारा बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया। यहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भरा गया। शिव महापुराण कथा गुरुवार 3 अगस्त से बुधवार 9 अगस्त तक रोजाना दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। शिव महापुराण कथा के द्वितीय दिन यानी शुक्रवार को शिवलिंग का प्राकट्य कथा का अध्याय सुनाया जाएगा।

कथा वाचक मयंक व्यास ने बताया शिवमहापुराण कथा का महत्व।

कथा वाचक मयंक व्यास ने बताया शिवमहापुराण कथा का महत्व।

सावन के माह में शिव महापुराण कथा कराने का विशेष महत्व

कथा वाचक मयंक व्यास ने बताया सावन के पावन माह में शिव महापुराण कथा कराने का विशेष महत्व माना जाता है, सावन माह में भगवान शिव की अपार कृपा होती है। भगवान शिव कालों के काल महाकाल है। शिव महापुराण सुनने मात्र से जन्म जन्मांतर के पाप मिट जाते है। प्रेत योनि से मुक्ति मिल जाती है। बाबा महाकाल का पूजन और ध्यान से अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है।

धूमधाम से निकली यात्रा।

धूमधाम से निकली यात्रा।

शिव महापुराण आयोजक धर्मेंद्र राठौर, शंकरलाल राठौर, नंदकिशोर राठौर,अशोक राठौर, टीकम राठौर एवं समस्त राठौर परिवार द्वारा कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को फल एवं शीतल पेय वितरित किया गया। आयोजक धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित बताया जाता है। सावन में भगवान शिव के निमित्त पूजा पाठ और व्रत आदि करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है। सावन के महीने में सभी लोगों को अपने-अपने घरों में शिव महापुराण का पाठ जरूर करवाना चाहिए। धार्मिक कथाओं के अनुसार सावन के महीने में शिव महापुराण की कथा से विशेष फल की प्राप्ति होती है। शिव महापुराण की कथा सावन के महीने में कराने से विशेष लाभ मिलता है। मुख्य अतिथि के रूप में महंत महेशगिरी, प्रिंसपाल टोंग्या एवं कमल सेठी शामिल हुए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!