डेढ़ घंटे तक रैंगती रहीं गाड़ियां, ट्रैफिक पुलिस नदारद | Vehicles kept crawling for one and a half hours, traffic police absent

भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नए भोपाल के कुछ मुख्य इलाके, नूतन कॉलेज, 6 नंबर, एक्सीलेंस स्कूल, बिट्टन मार्केट और हबीबगंज इलाके में शाम 6:30 बजे के बाद से जाम की स्थिति बनी रही। इस जाम में सैकड़ों वाहन घंटों फंसे रहे। करीब डेढ़ घंटे तक चलने वाले इस जाम में गाड़ियां रैंगती रहीं। दूसरी तरफ ट्रैफिक और थाना पुलिस मौके से नदारद रहीं। इस दौरान मुख्य रूप से लिंक रोड-2 से आने वाले वाहनों के अलावा अरेरा कॉलोनी, 10 नंबर जाने वाले वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी रहीं। रहवासियों ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के छूटने के बाद यहां बड़ी संख्या में बसें लौट रहीं थीं। जिसके कारण यहां शाम के समय जाम लगा। यह जाम करीब 8 बजे खुला। हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष भदौरिया ने बताया कि जाम जैसी स्थिति नहीं थी रोजाना की तरफ गाड़ियां धीरे धीरे आगे बढ़ रहीं थीं।
Source link