भजनसंध्या में बहराना साहब रखकर नाच-गाकर खूब थिरके श्रद्धालु | Devotees danced and danced a lot by keeping Baharana Saheb in the evening

मनीष रिझवानी. इंदौर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिंधी समाज में आजकल चालीहा महोत्सव मनाया जा रहा है। सुबह भगवान झूलेलाल का पूजन-अर्चन कर मीठे पकवानों का भोग लगाया जा रहा है। शाम को भजन संध्या आयोजित कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। इसी के तहत वीर सावरकर रोड स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में बुधवार को संत अनिल साईं उदासी की भजन संध्या आयोजित की गई। मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया।

भजन संध्या में शामिल भक्तजन
भजन संध्या की पहले प्रारंभिक अष्टक साहेब का पाठ किया गया। भक्तों द्वारा बहराना साहब सिरपर रख कर नाच गाना करते हुए भगवान झूलेलाल की महिमा गाई गई। वहां बेटी संगत महिला पुरुष बच्चे अपने आप को रोक ना सके वह भजन-कीर्तन पर थिरकने लगे। इस मौके पर महाआरती हुई। अंत में दादा जेपी वासवानी साहिब का 105 वां जन्मोत्सव केक काटकर बनाया गया। सभी ने भोजन प्रसादी को ग्रहण किया। इस अवसर पर सेवादार दीपचंद चावला राजेश सुखेजा, दिलीप साधवानी, कवर सुखेजा, अनिल ढींगरा, लालचंद बजाज सहित समाज के वरिष्ठजन और सेवादार मौजूद थे।

संत अनिल साईं उदासी ने भजन की प्रस्तुति दी।
Source link