मध्यप्रदेश

7 किलोमीटर दूर दतिया जाकर किया अंतिम संस्कार | Datia- There is no Muktidham in the village, cremation was done after going to Datia 7 KM away

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Datia
  • Datia There Is No Muktidham In The Village, Cremation Was Done After Going To Datia 7 KM Away

दतिया27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है। इसके बावजूद प्रदेश के कई गांवों की बदहाली बरसों से खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। कस्बा बड़ौनी के गांव गोविंदपुर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। यहां गांव के लोग इस कदर बेबस हैं कि अगर उनके घर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो उसे अंतिम संस्कार करने के लिए मुक्ति धाम भी नसीब नहीं होता।

7 किमी दूर दतिया में किया अंतिम संस्कार

ग्राम पंचायत गोविन्दपुर से कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं। गांव में अंतिम संस्कार के लिए स्थान नहीं होने पर और बारिश के चलते ग्रामीण शव को गांव से 7 किलोमीटर दूर ट्रैक्टर से लेकर दतिया के लाला के ताल के पास मुक्ति धाम लेकर आए। यहां ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार किया।

जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम गोविन्दपुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक पहलाद पिता केशव प्रसाद कुशवाहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गांव में श्मशान ना होने के कारण प्रहलाद का अंतिम संस्कार दतिया में किया गया।

बारिश में होती है समस्या

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मुक्ति धाम नहीं है। वैसे तो ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए जंगल में जाते हैं। बारिश के चलते आज 7 किलोमीटर दूर दतिया आना पड़ा। कई बार इस समस्या को लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों से बात की क्या पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!