मुख्य मार्गों पर झुंड रहने से हो रही दुर्घटनाएं, अध्यक्ष ने कहा- शीघ्र होगा समस्या का समाधान | Accidents due to herd on the main roads, the chairman said – the problem will be solved soon

- Hindi News
- Local
- Mp
- Seoni
- Accidents Due To Herd On The Main Roads, The Chairman Said The Problem Will Be Solved Soon
सिवनी30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिवनी जिले के छपारा नगर की सड़कों पर इन दिनों बड़ी संख्या में मवेशी अपना डेरा जमाए हुए हैं। बारिश के होने के बाद सूखे स्थान की तलाश में मवेशी सड़कों को ही अपना पनाहगाह समझ रहे हैं। जिसके चलते मार्गों पर आवाजाही करते समय राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहे हैं।
इस समस्या की शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के अधिकारियों को भी की है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों ने बताया कि कुछ वर्षों पूर्व जब छपारा नगर परिषद नहीं हुई थी। ग्राम पंचायत थी तब मवेशियों को स्थानीय गौशाला पहुंचाने का कार्य वाहनों द्वारा किया गया था।
जिसके चलते नगर के मार्गों पर आवारा मवेशियों की संख्या में कमी आई थी। अचानक से पशुओं का सड़क में चहल कदमी करने के कारण से कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। नगर वासियों ने नगर परिषद के अधिकारियों से मांग की है के आवारा मवेशियों को उचित माध्यम से गौशाला पहुंचाने की कार्रवाई करें और आवारा मवेशियों के पशुपालकों पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
लोगों ने बताया कि नगर से लगे परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिनसा, चंदेनी, भीमगढ़ मार्ग, घोघरी ग्राम के किसान भी आवारा मवेशियों से अत्यधिक परेशान है। जिसमें तिनसा के किसान रामफल चंद्रवंशी, दिनेश, राधेश्याम, रामेश्वर आदि ने बताया कि खासकर रवि की फसल गैहूं के सीजन में रात में लोगों को अपने खेतों को इन आवारा मवेशियों से बचाने के लिए रखवाली करनी पड़ती हैं।
कई बार नगर परिषद में मौखिक शिकायत करने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। वहीं इस मामले में नगर परिषद की अध्यक्ष निशा पटेल का कहना है की आवारा मवेशियों को लेकर परिषद की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे। किंतु गौ शाला में जगह नहीं मिल पा रही है। वहीं जल्द ही कांजी हाऊस को लेकर भी प्रस्ताव है। आगामी समय में जल्द ही इससे निजात मिल जाएगी।
Source link