इंदौर के क्रिकेटर आवेश को विक्रम और इंटरनेशनल गोताखोर पलक को एकलव्य पुरस्कार | Vikram Award to Indore’s cricketer Avesh and Eklavya Award to International diver Palak

इंदौर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के सुबोध पिता के साथ संभालते है लांड्री की दुकान।
मध्यप्रदेश खेल युवा एवं कल्याण विभाग ने बुधवार को साल 2022 के राज्य स्तरीय खेल पुरस्कार घोषित कर दिए है। जिसमें इंदौर के 3 खिलाड़ियों को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। वहीं अखिल भारतीय टेनिस संघ के अनिल धूपर को लाइव टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला है। इंदौर के सुबोध चौरसिया (साफ्टबॉल) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आवेश खान को (क्रिकेट) को विक्रम अवॉर्ड के लिए चुना गया। वहीं इंटरनेशनल गोताखोर पलक शर्मा को एकलव्य अवॉर्ड मिला। बता दें कि एकलव्य पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को एक लाख रुपये और अन्य श्रेणी के विजेताओं को दो लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
सुबोध चौरसिया ने वर्ष 2000 से सॉफ्टबॉल खेलने शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने 4 इंटरनेशनल स्पर्धा में भाग लिया। जबकि 2006 से सीनियर नेशनल खेल रहे हैं। इसके अलावा 3 जूनियर नेशनल में 1 स्वर्ण और रजत पदक भी जीता। उन्होंने सीनियर नेशनल में 7 रजत और 4 कांस्य पदक अपने नाम किए। सुबोध ने जापान में हुए साउथ एशियन गेम्स मे गोल्ड मेडल जीता। 2017 और 2021 एशियन चैम्पियनशिप, 2016 वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।

सुबोध के पिता लॉन्ड्री की दुकान चलाते हैं। पढ़ाई और खेल के बाद वह दुकान में अपने पिता की काम में मदद करते हैं। सुबोध ने कहा, यह अवॉर्ड मेरी पिछली 20 सालों की मेहनत का फल है। मेरी सफलता में मेरे कोचे राकेश मिश्रा और सविता पारेख का अहम योगदान है। कई बार इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने में कोच ने ही मेरी आर्थिक मदद की।
सीनियर नेशनल में तीन स्वर्ण जीतने का रिकॉर्ड है पलक के नाम
गोताखोर पलक शर्मा को एकलव्य अवॉर्ड मिला है। पलक के नाम जून में हुई सीनियर नेशनल गोताखोरी स्पर्धा में लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा वे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अवॉर्ड से सम्मानित होने के अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।

पलक ने एशियन चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण और 2 पदक जीते हैं। इसके अलावा नेशनल स्पर्धा में 12 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य पदक जीते।
इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान को भी विक्रम पुरस्कार

आवेश खान ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 38 फर्स्ट क्लास में मैचों में 149 विकेट हासिल किए हैं।
फिलहाल आवेश वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके अलावा उन्हें अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आवेश ने 20 इंटरनेशनल मैचों में 16 विकेट लिए हैं।
इंदौर में टेनिस को पहचान दिलाने में धूपर का अहम योगदान

अनिल धूपर ने कहा कि यह अवॉर्ड पूर्ण रूप से टेनिस को समर्पित है। मेरी कोशिश रहेगी कि प्रदेश का टेनिस नए आयाम छूते रहें।
अखिल भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला है। वे विक्रम अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। शहर में टेनिस को पहचान दिलाने में अनिल धूपर का अहम योगदान रहा है। वे पिछले कई सालों से मध्यप्रदेश टेनिस संघ के मुख्य पदों पर रहे हैं। साथ ही भारतीय टेनिस संघ में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। वे पिछले कई सालों से टेनिस ग्रैंडस्लैम में पर्यवेक्षक बनकर शामिल होते हैं।
Source link