मध्यप्रदेश

नर्मदा सहित अन्य नदियों में उफान; पुल पर पानी आने से डिंडौरी-मंडला रोड बंद | Flood in other rivers including Narmada; Dindori-Mandla road closed due to water coming on the bridge

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dindori
  • Flood In Other Rivers Including Narmada; Dindori Mandla Road Closed Due To Water Coming On The Bridge

डिंडौरी30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डिंडौरी जिले 48 घंटे से रुक रुक कर हो रही बारिश से नर्मदा सहित अन्य नदियां उफान पर हैं। नदियों में पुल के ऊपर पानी होने की वजह से कई ग्रामों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है। खरमेर नदी के पुल पर पानी आने से डिंडौरी-मंडला रोड बंद हो गया है।

जिले में 48 घंटे में लगभग 53 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। एहतियात के तौर पर नर्मदा किनारे एसडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है।कलेक्टर विकास मिश्रा ने गुरुवार की सुबह नर्मदा नदी के घाटों का निरीक्षण किया।

लंबे समय बाद आई बाढ़ को देखने के लिए लोग तट पर पहुंचे हैं।

लंबे समय बाद आई बाढ़ को देखने के लिए लोग तट पर पहुंचे हैं।

नर्मदा किनारे के घाट व मंदिर डूबे

बारिश से नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नगर में डेम घाट, मुख्य मंदिर के नीचे बने मंदिर जलमग्न हो चुके हैं। कहीं कहीं जल भराव हो रहा है। लंबे समय बाद आई बाढ़ को देखने के लिए लोग तट पर पहुंचे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम जोगी टिकरिया पुल और नगर में बड़े पुल के किनारे तैनात है।

सुबह कलेक्टर विकास मिश्रा और एसडीएम राम बाबू देवांगन ने नर्मदा किनारे घाटों का निरीक्षण किया। सुरक्षा कर्मियों को नदी किनारे किसी को नहीं जाने देने के निर्देश दिए हैं।

डिंडौरी-मंडला मार्ग पर किसलपुरी के पास खरमेर नदी का पानी पुल पर आने से आवागमन बंद है।

डिंडौरी-मंडला मार्ग पर किसलपुरी के पास खरमेर नदी का पानी पुल पर आने से आवागमन बंद है।

कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा

एसडीएम राम बाबू देवांगन ने बताया कि अमरकंटक करंजिया तरफ बारिश अभी भी जारी है, जिसके कारण नर्मदा का जल स्तर और बढ़ सकता है। डिंडौरी-मंडला मार्ग किसलपुरी के पास खरमेर नदी में बाढ़ होने की वजह से प्रभावित है। करंजिया जनपद पंचायत क्षेत्र के बोन्दर गांव के पास नाले में बाढ़ होने की वजह से आवागमन प्रभावित है। कुछ जगहों से बारिश के कारण मकानों के क्षति ग्रस्त होने की जानकारी मिल रही है। फील्ड पर सभी कर्मचारी तैनात हैं। उनसे जानकारी ली जा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!