गजब है एमपी:बकरी की हत्या के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए अड़ा मालिक, बोला- Pm के बाद ही करूंगा अंतिम संस्कार – Chhatarpur Owner Adamant For Postmortem After Goat Murder Says I Will Perform Last Rites Only After Pm

बकरी मालिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले में बकरी की मौत और उसके बाद की कहानी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां बकरी मालिक ने छतरपुर SP ऑफिस शिकायती आवेदन/फरियाद लेकर पहुंचा है। आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी बकरी को उसके ही पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने गला दबाकर मार डाला है। लेकिन स्थानीय पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
बता दें कि बकरी मालिक का आरोप है कि बकरी की गला दबाकर हत्या की गई है, पर पुलिस इसे मानने को तैयार नहीं है। उसकी बकरी को कैसे मारा गया है, यह जांच होनी चाहिए और यह उसका पोस्टमॉर्टम करके ही पता चलेगा तो वह उसका पोस्टमॉर्टम कराना चाहता है। ताकि बकरी की हत्या का पता चल सके कि कैसे मरी और अगर उसे मारा गया है तो मारने वाले आरोपी को सजा मिले।
यह है पूरा मामला…
दरअसल, गौरीहार थाना क्षेत्र के गांव थानेपुखरा में रहने वाले युवक सूरजपाल राजपूत का आरोप है कि उसकी करीब आठ महीने की गर्भवती है, जिसको 31-07-2023 को गांव पड़ोस के रहने वाले बिल्ले सिंह राजपूत ने मार डाला है। उसका आरोप है कि बकरी बिल्ले राजपूत के चबूतरे पर बैठी थी, इसी बात को लेकर पड़ोसी बिल्ले सिंह उसका गला दबाकर मार डाला। सूरज का कहना है कि उसकी बकरी गर्भ से भी थी।
आरोपी को मैंने खुद अपनी बकरी का गला दबाकर हत्या करते हुए देखा है। मैं थाने रिपोर्ट करने गया पर कोई सुनता ही नहीं। पुलिस ने संबंधित मामले में आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टा मुझे ही डांट-फटकर लगा दी और थप्पड़ मारकर थाने से भगा दिया, जिसके चलते वह बुधवार को SP आफिस आया है। ताकि बकरी का पोस्टमॉर्टम कराया जाए और मारने वाले के ऊपर कार्रवाई हो और उन्हें सजा मिल सके।
पोस्टमॉर्टम कराना चाहता है…
SP आफिस पहुंचा सूरजपाल राजपूत का कहना है कि उसने स्थानीय थाना गौरिहार में पुलिस से कहा कि उसकी बकरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोपी की नामजद रिपोर्ट करना चाहता है तो पुलिस ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने कहा, बकरी का PM करा लो, उससे पता चल जाएगा कि उसे मारा गया या उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने उसे डांट-डपट कर भगा दिया, जिसके चलते वह अपनी फरियाद लेकर न्याय के लिए SP ऑफिस आया है।
वहीं, इस मामले का आवेदन पीड़ित ने SP ऑफिस में दे दिया है तो वहीं एसपी ने स्थिति को देखते हुए थाना गौरिहार फोन लगाकर विधिसंवत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा कि अगर जरूरत पड़े तो बकरी का पोस्टमॉर्टम भी कराया जाए।
क्या बोले डॉक्टर…
मामले में पशु चिकित्सक डॉ. कमलेश अहिरवार का कहना है कि मेरे पास थाने से कॉल आया था कि बकरी का पोस्टमॉर्टम करना है। तो मैनें और मेरे सहायक चिकित्सक बाबूलाल प्रजापति ने शाम को ही काले रंग की बकरी का पोस्टमॉर्टम किया है। अभी PM रिपोर्ट कंप्लीट नहीं हो सकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही सिद्ध हो सकेगा कि बकरी की मौत कैसे हुई।
Source link