हरीश ओटवानी ने 59 वें रक्तदान से महिला और उसके शिशु को दिया जीवनदान: पीड़ित गर्भवती महिला की बची जान

शहर के कुछ लोग रक्तदान के माध्यम से एक मिशाल कायम कर रहे आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने बताया कि जिला अस्पताल में ऑपरेशन से डिलवरी होना थी गर्भवती महिला का रेयर ब्लड ग्रुप था जो ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नही था महिला के परिजनों ने अपनी आपबीती आपाजी ब्लड ग्रुप को बताई तब ग्रूप के प्रयाश से हरीश ओटवानी ने 59 वें रक्तदान से महिला और उसके शिशु को दिया जीवनदान उनका कहना है कि किसी के सुख साथ न दो लेकिन दुख में हमेशा साथ दो में पिछले 20 सालों से निरंतर निस्वार्थ रक्तदान करता आ रहा हूँ और में पूर्णतः स्वस्थ हूं शहर के ऐसे रक्तदानियों के रक्तदानी हरीश को आपाजी ब्लड ग्रूप कोटि कोटि नमन करता है जो आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रोरणास्त्रोत है महिला के परिजनों ने विशेष सहयोग के लिये लैब टेक्नीशियन पूजा खरे और राधा त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया