स्पोर्ट्स/फिल्मी

एशियन गेम्स में ट्रायल विवाद पर विनेश-बजरंग ने तोड़ी चुप्पी, जूनियर पहलवानों को लेकर दिया बड़ा बयान | vinesh phogat and bajrang punia gave a big statement on trial controversy in Asian Games

More Sports

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


Asian
Games
2023:

एशियन
गेम्स
में
ट्रायल
के
बिना
सीधे
ही
बजरंग
पुनिया
और
विनेश
फोगाट
के
चयन
को
लेकर
शुरू
हुआ
विवाद
बढ़ता
ही
जा
रहा
है।
ऐसे
में
खिलाड़ियों
के
चयन
को
लेकर
जारी
विरोध
के
बीच
विनेश
फोगाट
और
बजरंग
पुनिया
ने
ट्रायल
को
लेकर
बड़ा
बयान
दिया
है।
विनेश
ने
कहा
कि,
‘हम
ट्रायल
से
नहीं
भागे।
हम
बस
प्रशिक्षण
के
लिए
पर्याप्त
समय
चाहते
थे।


जूनियर
पहलवानों
ने
हमें
कोर्ट
में
घसीटा-
विनेश

एशियन
गेम्स
के
लिए
ट्रायल
छूट
पर
विनेश
फोगाट
ने
कहा
कि,
दुख
होता
है
कि
जूनियर
पहलवानों
ने
हमें
कोर्ट
में
घसीटा,
लेकिन
यह
देखकर
भी
खुशी
होती
है
कि
उन्होंने
अपने
अधिकारों
के
लिए
बोलना
शुरू
कर
दिया
है।
इसके
अलावा
बजरंग
पूनिया
ने
भी
विरोधियों
को
जवाब
देते
हुए
कहा
कि,
पूरे
कुश्ती
जगत
को
एक
साथ
बैठना
चाहिए।’
हम
बहस
कर
सकते
हैं.
अगर
हम
गलत
साबित
हुए
तो
कुश्ती
छोड़
देंगे।

vinesh phogat and bajrang punia


पहलवानों
ने
नहीं
मांगी
ट्रायल
में
छूट
दरअसल,
ट्रायल
मामले
को
लेकर
चल
रहे
विवाद
पर
विनेश
फोगाट
और
बजरंग
पूनिया
ने
खुलकर
बात
की।
दोनों
पहलवानों
ने
सोशल
मीडिया
पर
लाइव
आकर
कहा
कि,
उन्होंने
कभी
ट्रायल
में
छूट
नहीं
मांगी।
हम
बिना
ट्रायल
के
नहीं
जाना
चाहते।
ट्रायल
करा
लो,
जो
ताकतवर
होगा
वह
आगे
जाएगा।

विनेश
फोगाट
ने
पूर्व
WFI
अध्यक्ष
सांसद
बृजभूषण
पर
आरोप
लगाते
हुए
कहा
कि,
वह
ताकतवर
है।
वह
हमें
कब
गोली
मरवा
दें,
इस
बारे
में
हमें
कुछ
पता
नहीं
है।
हर
वक्त
हमारी
और
हमारे
परिवार
की
जान
हथेली
पर
रहती
है।
दरअसल,
इससे
पहले
ओलंपिक
पदक
विजेता
साक्षी
मलिक
ने
भी
इस
मुद्दे
पर
अपनी
प्रतिक्रिया
देते
हुए
सरकार
पर
सवाल
उठाए
थे।

ट्रायल
को
लेकर
पहलवान
साक्षी
मलिक
ने
कहा
था
कि,
‘मुझे
3-4
दिन
पहले
सरकार
की
तरफ
से
फोन
आया
था
कि
हम
बजरंग
पूनिया
और
विनेश
फोगाट
को
एशियन्स
गेम
के
लिए
भेज
रहे
हैं,
आप
भी
मेल
कर
दो
आपको
भी
भेज
देंगे।
मैंने
साफ
मना
कर
दिया।
मैं
कभी
भी
बिना
ट्रायल
के
किसी
टूर्नामेंट
में

ही
गई
हूं
और

जाना
चाहती
हूं।’

साक्षी
मलिक
ने
इससे
पहले
सरकार
की
मंशा
को
लेकर
एक
बड़ा
आरोप
लगाते
हुए
ट्वीट
कर
लिखा,
‘सरकार
ने
एशियन
गेम्स
में
सीधे
नाम
भेजकर
पहलवानों
की
एकता
को
तोड़ने
का
काम
किया
है।
मैं

कभी
बिना
ट्रायल
खेलने
गई
हूं
और

ही
इसका
समर्थन
करती
हूं।’
उन्होंने
आगे
लिखा
कि,
‘सरकार
की
इस
मंशा
से
विचलित
हूं।
हमने
ट्रायल्स
की
डेट
आगे
बढ़वाने
की
बात
कही
थी,
लेकिन
सरकार
ने
हमारी
झोली
में
यह
बदनामी
डाल
दी
है।’

English summary

vinesh phogat and bajrang punia gave a big statement on trial controversy in Asian Games


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!