खास खबरडेली न्यूज़मध्यप्रदेश

पुलिस का जागरुकता अभियान 15 अगस्त तक रहेगा जारी: ‘अभिमन्यु’ का दूसरा चरण शुरू : साइबर अपराध से बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी

15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य लैंगिक समानता को बढ़ावा देना, महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना जाग्रत करना और बालकों व पुरुषों को महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील बनाना है। पुलिस के जागरुकता अभियान ‘अभिमन्यु’ का द्वितीय चरण आज शुरू हो चुका है।

इसके चलते छतरपुर SP अमित सांघी ASP विक्रम सिंह के निर्देशन में महिला सुरक्षा शाखा इंद्राज सिंह व रक्षित निरीक्षक कैलाश कुमार पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा “अभिमन्यु” अभियान की रैली का आयोजन किया गया जो पुलिस लाइन छतरपुर से छत्रसाल चौराहे तक निकाली गई है।

पुलिस टीम द्वारा नशा, दहेज, रूढिवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंग भेद जैसी कुरीतियों के चक्रव्यूह को तोड़कर अपराध मुक्त समाज का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया गया एवं महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं अन्य हेल्पलाइन नंबर व पुलिस मोबाइल ऐप की जानकारी दी गई।

साइबर अपराध से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी

  • विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करें, ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहें।
  • ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स, ई-वॉलेट्स नेटबँकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहें।
  • टू-स्टेप वैरिफिकेशन टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें। सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से निजी जानकारियां छुपाकर रखें एवं प्रोफाइल लॉक रखें।
  • ऑनलाइन लॉटरी/ केबीसी, कैशबैक, जॉब, लोन, बीमा, शॉपिंग ऑफर्स, वैवाहिक धोखाधड़ी आदि प्रलोभनों से सावधान रहे।
  • सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें एवं अपने पिन/पासवर्ड, OTP आदि कभी भी किसी के साथ साझा न करें,और न ही कहीं लिखकर रखें।
  • अनजान नंबरों से आए वीडियो कॉल रिसीव न करें। ऑनलाइन चैट पर आपत्तिजनक अंतरंग फोटो / वीडियो आदि साझा न करें।
  • सोशल मीडिया पर किसी मित्र व रिश्तेदार द्वारा मजबूरी बताकर पैसों की मांग करने पर तुरंत पैसे जमा न करें, पहले किसी अन्य विश्वसनीय माध्यम से पुष्टि कर लें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
  • ऑनलाइन मित्र द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट आदि प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी, एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर कभी पैसा जमा न करें।
  • कॉल या चैट पर किसी व्यक्ति के सुझाव पर कोई एप्लिकेशन जैसे एनीडेस्क, टीम व्यूअर, क्विक सपोर्ट, buddy लोन आदि अपनी डिवाइस पर इंस्टॉल न करें।
  • किसी के द्वारा फोन या चैट के माध्यम से संपर्क करके प्रलोभन देकर वेब लिंक या हाइपर लिंक पर क्लिक ना करें। कई सोशल नेटवर्किंग साइट्स आपको थर्ड-पार्टी डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करती हैं, जिससे आपके उपकरण को रिमोट मे लेकर आपका व्यक्तिगत डाटा व UPI को अपने वश मे कर आर्थिक हानि पहुंचाई जा सकती है।
  • यदि कोई आपत्तिजनक और अपमानजनक पोस्ट करता है, तो रिपोर्ट करने में संकोच न करें। रिपोर्ट हेतु नजदीकी थाने या साइबर सेल छतरपुर और साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in में शिकायत दर्ज कराएं।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!