मध्यप्रदेश

Dirty water is flowing on Narmada Ghat, devotees are troubled | गंदी पानी नर्मदा घाट पर बह रहा, श्रद्धालु परेशान: स्थानीय लोग बोले- सफाई होने नालियां चोक हुईं – Dindori News


नगर की नालियों का गंदा पानी सड़क से बहते हुए नर्मदा नदी के घाट पर बह रहा है। श्रद्धालुओं को इसी गंदे पानी के बीच निकलना पड़ रहा है।

.

नगर के वार्ड नंबर 9 में गंदी नाली का पानी सुबह से सड़क से होते हुए घाट में बहकर नर्मदा नदी में मिल रहा है। स्थानीय धनेश कुमार ने बताया कि नालियों की नियमित सफाई न होने की वजह से नाली चोक हो गई हैं। नाली का ढलान भी इसी तरफ है, इस वजह से गंदा पानी घाटों में बह रहा है।

सुबह से नर्मदा में श्रद्धालु स्नान और पूजा करने आते हैं, उन्हें इसे पार करना पड़ता है।

वहीं सफाई दरोगा नीलमणि ठाकुर का कहना है कि सफाई नियमित की जा रही है। कुछ लोगों ने नाली के ऊपर कंक्रीट डाल दिया है। जिससे कचरा निकालने में दिक्कत होती है। अधिकारियों को इसकी जानकारी भी कई बार दी जा चुकी है।

वहीं नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस का कहना है कि अधिकारियों से बात करके उसे ठीक करवाएंगे। नालियों की नियमित सफाई होनी चाहिए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!