Ashes 2023: उस्मान ख्वाजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को धोया | Ashes 2023: Usman Khawaja completes 5000 test runs

Cricket
oi-Naveen Sharma
Ashes
2023:
एशेज
टेस्ट
मैच
के
पांचवें
टेस्ट
मैच
के
चौथे
दिन
उस्मान
ख्वाजा
के
बल्ले
से
रन
देखने
को
मिले।
ख्वाजा
और
वॉर्नर
ने
पहले
विकेट
के
लिए
एक
बड़ी
भागीदारी
भी
की।
दोनों
की
बैटिंग
देखकर
लग
रहा
था
कि
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
इस
मैच
में
जीत
दर्ज
करेगी।
हालांकि
बारिश
के
कारण
मामला
खराब
हो
गया।
मैच
को
बारिश
के
कारण
रोकना
पड़ा
लेकिन
उस्मान
ख्वाजा
के
खाते
में
एक
उपलब्धि
जुड़
गई।
उस्मान
ख्वाजा
ने
टेस्ट
क्रिकेट
में
अपने
5000
रन
पूरे
कर
दिए।
अपने
66वें
टेस्ट
मैच
में
ख्वाजा
ने
यह
आंकड़ा
हासिल
किया
है।

उस्मान
ख्वाजा
ने
पांचवें
टेस्ट
मैच
के
चौथे
दिन
बेहतरीन
अर्धशतक
जमा
दिया।
ख्वाजा
ने
वॉर्नर
के
साथ
मिलकर
पहले
विकेट
के
लिए
शतकीय
भागीदारी
की।
वॉर्नर
ने
भी
शानदार
अर्धशतकीय
पारी
खेली।
बारिश
के
कारण
मैच
रोकना
पड़ा
और
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
का
स्कोर
बिना
किसी
नुकसान
के
135
रन
था।
युवाओं
को
मौका
1
साल
पहले
देना
था,
वर्ल्ड
कप
के
पास
आकर
टीम
में
बदलाव
से
होगा
नुकसान
ऑस्ट्रेलिया
ने
इंग्लैंड
को
381
रनों
का
लक्ष्य
दिया
है।
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
इस
सीरीज
में
2-1
से
आगे
चल
रही
है।
पहले
दो
टेस्ट
मैचों
में
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
ने
जीत
दर्ज
की
थी।
इसके
बाद
तीसरे
टेस्ट
मैच
में
जीत
दर्ज
करते
हुए
इंग्लैंड
ने
वापसी
की
थी।
चौथे
मैच
में
इंग्लैंड
की
राह
में
बारिश
रोड़ा
बन
गई
थी।
वह
मुकाबला
ड्रॉ
रहा
था।
इंग्लैंड
के
दिग्गज
खिलाड़ी
स्टुअर्ट
ब्रॉड
ने
अपने
संन्यास
की
घोषणा
भी
कर
दी
है।
एशेज
सीरीज
के
मौजूदा
मुकाबले
के
बाद
वह
खेलते
हुए
नज़र
नहीं
आएँगे।
ब्रॉड
ने
अपने
संन्यास
की
घोषणा
पहले
ही
कर
दी
थी।
ब्रॉड
इंग्लैंड
के
लिए
एशेज
सीरीज
में
खास
रहे
हैं।
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
खेलना
उनको
काफी
पसंद
है।
English summary
Ashes 2023: Usman Khawaja completes 5000 test runs
Source link