SOR vs MINY, Final: बस कुछ घंटों बाद शुरू होगा फाइनल मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग 11, ऐसे देख सकेंगे लाइव | MLC 2023 Final Seattle Orcas vs MI New York Broadcast live streaming and playing 11 details

Cricket
oi-Amit Kumar
MLC
2023
Final,
Playing
11:
सिएटल
ऑर्कास
और
एमआई
न्यूयॉर्क
के
बीच
सोमवार
(31
जुलाई)
को
ग्रैंड
प्रेयरी
स्टेडियम
मेजर
लीग
क्रिकेट
2023
का
फाइनल
मुकाबला
खेला
जाएगा।
एमआई
और
ऑर्कास
दोनों
ही
टीमें
टेक्सास
सुपर
किंग्स
से
जीतकर
फाइनल
खेलने
पहुंची
है।
दोनों
टीमों
की
कोशिश
इस
फाइनल
मैच
को
जीतकर
ट्रॉफी
पर
कब्जा
जमाने
की
होगी।
लगभग
8
घंटे
बाद
यानी
सोमवार
31
जुलाई
सुबह
6
बजे
इस
मुकाबले
की
शुरुआत
होगी।
दोनों
टीम
जीतना
चाहेगी
फाइनल:
वेन
पार्नेल
की
कप्तानी
में
ओर्कास
की
टीम
ने
अब
तक
जबरदस्त
प्रदर्शन
किया
है।
छह
में
से
पांच
मैच
जीतकर
वे
शानदार
फॉर्म
में
हैं।
लीग
चरण
के
दौरान
ओर्कास
ने
अंक
तालिका
में
टॉप
पर
अपना
स्थान
हासिल
किया।
क्वालीफायर
1
में
उन्होंने
टेक्सास
सुपर
किंग्स
(टीएसके)
को
नौ
विकेट
से
हरा
दिया।
इस
मैच
में
क्विंटन
डी
कॉक
ने
50
गेंदों
में
10
चौकों
और
4
छक्कों
की
मदद
से
नाबाद
88
रन
की
शानदार
पारी
खेली
थी।
डिकॉक
से
एक
बार
फिर
टीम
को
इसी
तरह
के
प्रदर्शन
की
उम्मीद
होगी।

ऐसे
देख
सकते
हैं
लाइव:
मेजर
लीग
क्रिकेट
का
फाइनल
मैच
स्पोर्ट्स-18
पर
लाइव
देखा
जा
सकता
है।
सिएटल
ऑर्कास
और
एमआई
न्यूयॉर्क
के
बीच
होने
वाले
फाइनल
मैच
की
लाइव
स्ट्रीमिंग
जियो
सिनेमा
पर
होगी।
इसके
अलावा
दोनों
टीमों
के
ऑफिश्यली
ट्विटर
हैंडल
के
जरिए
भी
मैच
का
अपडेट
लिया
जा
सकता
है।
सिएटल
ओर्कास
(एसईओ):
क्विंटन
डी
कॉक
(विकेटकीपर),
नौमान
अनवर,
शेहान
जयसूर्या,
हेनरिक
क्लासेन,
शुभम
रंजने,
ड्वेन
प्रिटोरियस,
इमाद
वसीम,
वेन
पार्नेल
(कप्तान),
हरमीत
सिंह,
एंड्रयू
टाई,
कैमरून
गैनन।
Ashes
2023:
एशेज
सीरीज
में
उस्मान
ख्वाजा
के
बल्ले
से
रनों
की
बरसात,
ऑस्ट्रेलिया
की
धमाकेदार
शुरुआत
एमआई
न्यूयॉर्क
(एमआई):
शायन
जहांगीर,
डेवाल्ड
ब्रेविस,
स्लेड
वैन
स्टैडेन,
टिम
डेविड,
निकोलस
पूरन
(कप्तान
और
विकेटकीपर),
डेविड
विसे,
स्टीवन
टेलर,
राशिद
खान,
नोस्टुश
केनजिगे,
ट्रेंट
बोल्ट,
एहसान
आदिल।
English summary
MLC 2023 Final Seattle Orcas vs MI New York Broadcast live streaming and playing 11 details
Source link