स्पोर्ट्स/फिल्मी

WI vs IND: विराट कोहली ने बना दिया फैन का दिन, बड़ा दिल दिखा स्वीकार किया तोहफा, देखें वीडियो | WI vs IND: Virat kohli accepts a gift given by fan watch the video

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


WI
vs
IND
:
मैदान
पर
एक्टिव
रहने
वाले
विराट
कोहली
मैदान
से
बाहर
भी
कुछ

कुछ
करते
रहते
हैं।
पूर्व
भारतीय
कप्तान
अपने
फैन्स
से
बातचीत,
सेल्फी
लेना
और
ऑटोग्राफ
देना
आदि
चीजें
करते
हैं।
ऐसा
ही
कुछ
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
दूसरे
एकदिवसीय
मुकाबले
के
दौरान
देखने
को
मिला।

कोहली
इस
मैच
में
टीम
इंडिया
का
हिस्सा
नहीं
थे।
उनको
रेस्ट
देने
का
फैसला
लिया
गया
था।
कोहली
ने
एक
फैन
का
गिफ्ट
स्वीकार
करते
हुए
उसका
दिन
बना
दिया।
भारतीय
क्रिकेट
कंट्रोल
बोर्ड
ने
अपने
ट्विटर
हैंडल
पर
इसका
शानदार
वीडियो
भी
शेयर
किया
है।

virat kohli

वीडियो
में
दिख
रहा
है
कि
एक
फैन
ने
कोहली
को
हाथ
से
बनाया
उया
ब्रेसलेट
भेंट
किया
था।
इस
गिफ्ट
को
पाकर
कोहली
भी
खुश
हुए।
उन्होंने
इसे
ख़ुशी-ख़ुशी
स्वीकार
कर
लिया।
इससे
फैन
के
चेहरे
पर
भी
मुस्कान
देखने
को
मिली
और
सोशल
मीडिया
के
फैन्स
को
भी
यह
पसंद
आया।

विंडीज
के
खिलाफ
दूसरे
एकदिवसीय
मुकाबले
के
दौरान
विराट
कोहली
और
रोहित
शर्मा
दोनों
ही
नहीं
खेल
रहे
थे।
इन
दोनों
दिग्गजों
को
आराम
दिया
गया
था।
भारतीय
टीम
की
कप्तानी
हार्दिक
पांड्या
के
पास
थी।
रोहित
और
कोहली
की
अनुपस्थिति
में
टीम
में
संजू
सैमसन
और
अक्षर
पटेल
को
खेलने
का
मौका
मिला।

भारतीय
टीम
बल्लेबाजी
में
बुरी
तरह
फ्लॉप
रही।
टीम
इंडिया
की
युवा
बैटिंग
लाइनअप
पूरी
तरह
से
बिखर
गई।
ईशान
किशन
एकमात्र
ऐसे
खिलाड़ी
थे
जिनके
बल्ले
से
अर्धशतकीय
पारी
आई।
इस
सीरीज
में
अब
तक
खेले
गए
दोनों
मैचों
में
ईशान
किशन
के
बल्ले
से
फिफ्टी
देखने
को
मिली
है।

वेस्टइंडीज
को
टीम
इंडिया
से
182
रनों
का
लक्ष्य
मिला।
मेजबान
टीम
के
लिए
यह
काम
आसान
था।
उन्होंने
4
विकेट
खोकर
लक्ष्य
हासिल
कर
लिया।
वेस्टइंडीज
के
बल्लेबाज
शाई
होप
ने
अपनी
टीम
के
लिए
नाबाद
अर्धशतकीय
पारी
खेली।
अब
यह
वनडे
सीरीज
1-1
की
बराबरी
पर

गई
है।

English summary

WI vs IND: Virat kohli accepts a gift given by fan watch the video




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!