IND vs WI: भारतीय टीम की बैटिंग ऑर्डर में भयंकर उथल-पुथल, 23 रन के अंदर ही गंवाए पांच विकेट | India Vs West Indies odi Series Shubman Gill Axar Patel Out 2nd match aakash chopra

Cricket
oi-Amit Kumar
India
Vs
West
Indies
odi
Series
aakash
chopra:
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
टॉस
हारकर
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
भारतीय
टीम
की
शुरुआत
शानदार
रही।
ईशान
किशन
और
शुभमन
गिल
की
जोड़ी
ने
पहले
विकेट
के
लिए
शानदार
90
रनों
की
साझेदारी
की।
पावरप्ले
में
बिना
कोई
विकेट
खोए
50
रन
बनाकर
भारत
ने
एक
बड़े
स्कोर
की
नींव
रखने
का
काम
किया।
लेकिन
इसके
बाद
टीम
लड़खड़ा
गई।
बल्लेबाजी
ऑर्डर
में
गड़बड़:
पहले
वनडे
भारतीय
कप्तान
रोहित
शर्मा
नंबर
सातवें
पर
बल्लेबाजी
करने
के
लिए
उतरे
थे।
दूसरे
वनडे
में
भी
भारतीय
बल्लेबाजी
क्रम
में
भयंकर
गड़बड़ी
देखने
को
मिल
रही
है।
पहले
वनडे
में
नंबर
तीन
पर
बल्लेबाजी
करने
वाले
सूर्य़कुमार
यादव
नंबर
छह
पर
बैटिंग
करने
आए।
जबकि
अक्षर
पटेल
को
नंबर
चार
के
स्थान
पर
बल्लेबाजी
के
लिए
बुलाया
गया।

आकाश
चोपड़ा
ने
उठाया
सवाल:
मैच
के
दौरान
कमेंट्री
कर
रहे
आकाश
चोपड़ा
टीम
के
इस
फैसले
से
बेहद
निराश
नजर
आ
रहे
थे।
आकाश
चोपड़ा
के
मुताबिक
भारतीय
टीम
वर्ल्ड
कप
की
तैयारी
में
जुटी
हुई
है।
लेकिन
टीम
के
खिलाड़ियों
के
पास
अपने
रोल
को
लेकर
किसी
तरह
की
क्लियरटी
नजर
नहीं
आ
रही
है।
आकाश
चोपड़ा
ने
माना
कि
भारतीय
खिलाड़ियों
को
वर्ल्ड
कप
से
पहले
फॉर्म
में
आने
के
लिए
बड़े
स्कोर
करने
होंगे।
लेकिन
टीम
के
खिलाड़ियों
के
पोजिशन
के
साथ
काफी
छेड़छाड़
किया
जा
रहा
है।
लड़खड़ाई
भारत
की
बल्लेबाजी:
शुभमन
गिल
49
गेंद
में
34
रन
बनाकर
आउट
हुए।
इसके
बाद
भारतीय
टीम
ने
अगले
23
रन
बनाने
के
दौरान
पांच
विकेट
गंवा
दिए।
90
के
स्कोर
पर
गिल
का
विकेट
गंवाने
के
बाद
भारत
ने
95
रन
पर
अपना
दूसरा
विकेट
खो
दिया।
ईशान
किशन
ने
55
गेंद
में
55
रन
बनाकर
कैच
आउट
होकर
पवेलियन
लौट
गए।
VIDEO:
जो
रूट
ने
रिवर्स
स्कूप
से
लगाया
शानदार
छक्का,
शॉट
देखकर
मिशेल
मार्श
भी
हैरान
कप्तान
पंड्या
का
नहीं
चला
बल्ला:
इस
मैच
में
टीम
की
कप्तानी
कर
रहे
हार्दिक
पंड्या
भी
कुछ
खास
कमाल
नहीं
कर
सके।
हार्दिक
पंड्या
14
गेंद
में
सात
रन
बनाकर
जायडेन
सेल्स
की
गेंद
पर
ब्रेंडन
किंग
के
हाथों
कैच
आउट
हो
गए।
वहीं
नंबर
तीन
पर
बल्लेबाजी
के
लिए
उतरे
संजू
सैमसन
19
गेंद
में
नौ
रन
बनाकर
आउट
हुए।
English summary
India Vs West Indies odi Series Shubman Gill Axar Patel Out 2nd match aakash chopra
Source link