WI vs IND: बारिश के कारण दूसरे वनडे में खेल रुका, भारतीय टीम की शर्मनाक बल्लेबाजी | WI vs IND: Rain stops play India lost 5 wickets in 2nd ODI against west indies

WI
vs
IND:
भारत
और
वेस्टइंडीज
के
बीच
दूसरे
वनडे
मैच
के
दौरान
जिस
चीज
का
डर
था,
वही
देखने
को
मिला
है।
इस
मुकाबले
के
दौरान
बारिश
का
खलल
होने
का
पूर्वानुमान
था।
अब
कुछ
वैसा
ही
हुआ
है।
भारतीय
टीम
की
बल्लेबाजी
के
दौरान
बारिश
के
कारण
खेल
को
रोकना
पड़ा।
संजू
सैमसन
का
विकेट
गिरने
के
बाद
बारिश
आई
और
मैदान
कवर्स
को
बुलाना
पड़ा।
भारतीय
टीम
की
बैटिंग
खास
नहीं
रही।
पिछले
मैच
के
तरह
स्थिति
इस
बार
भी
देखने
को
मिली
है।
भारत
की
आधी
टीम
पवेलियन
की
राह
देख
चुकी
है।
उम्मीद
के
अनुरूप
बैटिंग
नहीं
रही।
टीम
इंडिया
का
स्कोर
113
रन
था,
उस
समय
सैमसन
आउट
हो
गए
थे।
यह
भारतीय
टीम
का
पांचवां
विकेट
था।
टीम
इंडिया
के
लिए
एक
बार
फिर
से
ईशान
किशन
ने
धमाका
किया
और
जोरदार
बैटिंग
करते
हुए
55
रन
बनाए।
गिल
के
साथ
मिलकर
उन्होंने
पहले
विकेट
के
लिए
90
रनों
की
भागीदारी
की।
गिल
और
ईशान
किशन
अच्छा
खेल
रहे
थे।
गिल
ने
34
रन
बनाए
लेकिन
बाद
में
खेलने
आए
बल्लेबाज
फ्लॉप
हो
गए।
सैमसन
9
रन
बनाकर
आउट
हुए।
उनके
अलावा
अक्षर
पटेल
1
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
हार्दिक
पांड्या
भी
7
रन
के
निजी
स्कोर
पर
चलते
बने।
इस
तरह
बारिश
आने
तक
टीम
इंडिया
ने
पांच
विकेट
गंवा
दिए।
Source link