WI vs IND: रोहित शर्मा और कोहली दूसरे वनडे में क्यों नहीं खेल रहे? बड़ा कारण सामने आया | WI vs IND: Why Rohit sharma and virat kohli not playing today in 2nd odi against west indies

Cricket
oi-Naveen Sharma
WI
vs
IND,
Rohit
and
kohli:
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
दूसरे
वनडे
मैच
में
टॉस
से
पहले
यही
समझा
जा
रहा
था
कि
रोहित
शर्मा
आएँगे
लेकिन
ऐसा
नहीं
हुआ।
टॉस
के
समय
कुछ
अलग
ही
देखने
को
मिला।
रोहित
शर्मा
की
जगह
हार्दिक
पांड्या
बतौर
कप्तान
मैदान
पर
आए
और
मुख्य
कप्तान
के
बारे
में
जानकारी
दी।
रोहित
शर्मा
नहीं
खेल
रहे
लेकिन
उनके
अलावा
विराट
कोहली
भी
प्लेइंग
इलेवन
का
हिस्सा
नहीं
हैं।
रोहित
और
कोहली
जैसे
दोनों
दिग्गजों
के
बाहर
होने
का
कारण
हार्दिक
पांड्या
ने
बताया।
हार्दिक
पांड्या
ने
कहा
कि
रोहित
और
विराट
लगातार
खेलते
हुए
आ
रहे
हैं,
कुछ
सवालों
का
जवाब
हमें
भी
देना
होगा
इसलिए
ये
दोनों
खिलाड़ी
आज
रेस्ट
कर
रहे
हैं।

हार्दिक
पांड्या
ने
कहा
कि
रोहित
और
कोहली
तीसरे
वनडे
के
लिए
फ्रेश
हो
जाएंगे।
पिछले
मैच
को
लेकर
पांड्या
ने
कहा
कि
मुझे
लगता
है
कि
आप
जब
किसी
को
115
के
कुल
स्कोर
पर
आउट
करते
हैं,
तो
गेंदबाजों
का
बेहतरीन
कार्य
दिखाई
देता
है।
IND
vs
WI:
रोहित
शर्मा
टीम
इंडिया
से
बाहर,
पांड्या
बने
कप्तान,
प्लेइंग
11
में
युवा
खिलाड़ी
की
वापसी
पांड्या
ने
कहा
कि
हम
कुछ
क्षेत्रों
में
अब
भी
सुधार
कर
सकते
हैं।
हमारी
कैचिंग
बेहतरीन
रही
है।
इस
मैच
में
रोहित
और
विराट
की
जगह
टीम
में
संजू
सैमसन
और
अक्षर
पटेल
को
शामिल
किया
गया
है।
गौरतलब
है
कि
पिछले
मैच
में
सैमसन
को
बाहर
रखने
पर
बवाल
हुआ
था।
गौरतलब
है
कि
पिछला
मैच
भी
बारबाडोस
में
ही
खेला
गया
था।
115
के
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
भारतीय
टीम
ने
5
विकेट
गंवा
दिए
थे।
कोहली
और
रोहित
ने
खुद
को
नीचे
रखा
और
अन्य
खिलाड़ियों
को
बैटिंग
करने
भेजा।
रोहित
सात
नम्बर
पर
आए
थे
और
कोहली
बैटिंग
करने
नहीं
आए।
तब
तक
टीम
जीत
गई
थी
लेकिन
मुश्किल
हुई।
ईशान
किशन
ने
फिफ्टी
जमाई
थी।
रोहित
शर्मा
और
विराट
कोहली
की
जगह
टीम
इंडिया
में
संजू
सैमसन
और
अक्षर
पटेल
को
शामिल
किया
गया
है।
English summary
WI vs IND: Why Rohit sharma and virat kohli not playing today in 2nd odi against west indies
Source link