Ashes 2023: अल्जाइमर सोसायटी के समर्थन में उतरी इंग्लैंड की टीम, टेस्ट से पहले खिलाड़ियों ने उठाया ये बड़ा कदम | Ashes 2023 England players wear wrong shirts in support of Alzheimer’s Society

Cricket
oi-Sohit Kumar
Ashes
2023,
5th
Test:
एशेज
2023
के
पांचवें
और
आखिरी
टेस्ट
में
इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
लंदन
के
केनिंग्टन
ओवल
में
भिड़ंत
हो
रही
है।
तीसरे
दिन
का
खेल
शुरू
होने
से
पहले
इंग्लैंड
के
खिलाड़ियों
को
एक
दूसरे
के
नाम
वाली
जर्सी
में
देखा
गया,
ऐसा
अल्जाइमर
सोसाइटी
का
समर्थन
करने
के
लिए
किया
गया।
दरअसल,
यूके
में
अल्जाइमर
सोसाइटी
डिमेंशिया
से
पीड़ित
लोगों
की
देखभाल
करने
वालों,
विश्वसनीय
विशेषज्ञों,
प्रचारकों,
शोधकर्ताओं
और
चिकित्सकों
से
मिलकर
बना
एक
संगठन
है।

इंग्लैंड
के
सभी
खिलाड़ी
सुबह
के
सेशन
से
पहले
अपनी
शर्ट
के
पीछे
लिखे
दूसरे
खिलाड़ी
के
नाम
की
जर्सी
पहनकर
मैदान
पर
आये।
इस
दौरान
कप्तान
बेन
स्टोक्स
ने
जॉनी
बेयरस्टो
की
शर्ट
पहनी
हुई
थी,
जबकि
मोईन
अली
ने
जो
रूट
की
शर्ट
और
जेम्स
एंडरसन
ने
अपने
साथी
स्टुअर्ट
ब्रॉड
की
शर्ट
पहनी
हुई
थी।
डिमेंशिया
का
क्या
मतलब
होता
है?
डिमेंशिया
एक
ऐसा
शब्द
है
जो
आम
तौर
पर
मानसिक
क्षमता
में
गिरावट
को
संदर्भित
करता
है,
जो
किसी
व्यक्ति
के
दैनिक
जीवन
में
हस्तक्षेप
करने
के
लिए
काफी
गंभीर
है।
यह
कोई
विशिष्ट
बीमारी
(Specific
disease)
नहीं
है,
बल्कि
एक
ऐसा
शब्द
है
जो
अल्जाइमर
रोग
सहित
कई
प्रकार
की
चिकित्सीय
स्थितियों
को
कवर
करता
है।
अल्जाइमर
रोग
मनोभ्रंश
रोग
(Dementia)
की
सबसे
सामान्य
किस्म
है।
वहीं
एशेज
के
पांचवें
और
आखिरी
टेस्ट
की
बात
करें
तो
पहले
दिन
इंग्लैंड
की
टीम
283
रन
पर
ऑल
आउट
हो
गई,
जबकि
ऑस्ट्रेलिया
ने
स्टंप्स
से
पहले
सिर्फ
एक
विकेट
खोया।
मोईन
अली
और
हैरी
ब्रूक
के
बीच
111
रनों
की
शानदार
साझेदारी
के
बावजूद
इंग्लैंड
की
पारी
मध्यक्रम
के
जल्दी
विकेट
गिरने
के
कारण
खराब
हो
गई
और
केवल
28
रनों
पर
चार
विकेट
गिर
गए।
हालांकि,
क्रिस
वोक्स
और
मार्क
वुड
ने
जवाबी
हमला
करते
हुए
45
गेंदों
में
38
रन
जोड़े,
जिससे
इंग्लैंड
को
300
तक
पहुंचने
की
कुछ
उम्मीद
मिली।
दूसरी
ओर
ऑस्ट्रेलिया
ने
अपनी
पारी
की
जोरदार
शुरुआत
की।
उस्मान
ख्वाजा
और
डेविड
वार्नर
ने
बल्लेबाजी
की
शुरुआत
की,
ख्वाजा
ने
दिन
का
अंत
26
और
लाबुशेन
ने
2
रन
पर
किया,
जिससे
पहले
दिन
स्टंप्स
तक
ऑस्ट्रेलिया
का
स्कोर
61-1
था।
दूसरे
दिन
ऑस्ट्रेलिया
के
स्टीव
स्मिथ
मुख्य
भूमिका
में
रहे।
स्मिथ
जो
43
रन
पर
एक
रन-आउट
से
बच
गए,
उन्होंने
71
की
शानदार
पारी
खेली।
उनके
प्रदर्शन
के
साथ-साथ
पैट
कमिंस
(36)
और
टॉड
मर्फी
(34)
के
उपयोगी
योगदान
ने
ऑस्ट्रेलिया
को
दिन
के
अंत
तक
12
रनों
की
मामूली
बढ़त
हासिल
करने
में
मदद
की।
फिलहाल,
तीसरे
दिन
का
खेल
शुरू
हो
चुका
है।
English summary
Ashes 2023 England players wear wrong shirts in support of Alzheimer’s Society
Source link