स्पोर्ट्स/फिल्मी

Video: पहले जोर से हंसे, फिर दिया तगड़ा जवाब, जानें माइकल वॉन के संन्यास के दावे पर क्या बोले स्टीव स्मिथ | steve smith give reply at Michael Vaughan’s claims of retirement ashes 2023

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


England
vs
Australia,
5th
Test:

इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
खेली
जा
रही
पांच
मैचों
की
एशेज
सीरीज
का
आखिरी
मैच
लंदन
के
केनिंगटन
ओवल
में
खेला
जा
रहा
है।
दूसरे
दिन
का
खेल
समाप्त
होने
के
बाद
ऑस्ट्रेलिया
के
बल्लेबाज
स्टीव
स्मिथ
ने
माइकल
वॉन
की
उस
टिप्पणी
पर
बड़ी
प्रतिक्रिया
दी,
जिसमें
उन्होंने
कहा
था
कि
वह
ओवल
में
अंतिम
एशेज
टेस्ट
के
बाद
संन्यास
ले
लेंगे।

दरअसल,
वॉन
ने
कहा
था
कि
डेविड
वार्नर
और
स्मिथ
पांचवें
एशेज
टेस्ट
के
बाद
संन्यास
की
घोषणा
कर
सकते
हैं।
वार्नर
ने
मैच
से
पहले
अफवाहों
को
खारिज
कर
दिया
था
और
अब
स्मिथ
ने
शुक्रवार
को
दिन
का
खेल
खत्म
होने
के
बाद
इस
मामले
पर
खुलकर
बात
की।
मीडिया
से
बातचीत
के
दौरान
ऑस्ट्रेलियाई
स्टार
स्मिथ
पहले
तो
वॉन
के
बयान
पर
हंसे
और
फिर
कहा
कि,
वह
संन्यास
नहीं
ले
रहे
हैं।

Steve Smith

स्मिथ
ने
कहा
कि,
‘मैं
रिटायरमेंट
नहीं
ले
रहा
हूं।
मुझे
कोई
अंदाज़ा
नहीं
है
यह
बात
कहां
से
आई
है,
क्योंकि
मैंने
यह
बात
किसी
से
नहीं
कही
है।
मैं
अभी
कहीं
नहीं
जा
रहा
हूं।’
अपने
इस
बायन
के
साथ
ही
स्मिथ
ने
रिटायरमेंट
को
लेकर
चल
रही
अफवाहों
को
सिरे
से
खारिज
कर
दिया
है।

दरअसल,
इंग्लैंड
के
पूर्व
कप्तान
माइकल
वॉन
ने
ही
डेविड
वार्नर
और
स्टीव
स्मिथ
के
रिटायरमेंट
को
लेकर
दावा
किया
था,
वॉन
ने
कहा
था
कि,
मुझे
नहीं
पता
कि
उन्हें
यह
खबर
कहां
से
मिल
रही
है,
लेकिन
वार्नर
अगर
वह
ओवल
में
खेलते
हैं,
तो
यह
शायद
उनका
आखिरी
मैच
होगा।

उन्होंने
आगे
कहा
कि,
‘स्टीव
स्मिथ
के
बारे
में
काफी
खबर
मिल
रही
थी
कि
यह
ओवल
में
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
उनका
आखिरी
मैच
भी
हो
सकता
है।
हालांकि,
उन्होंने
इन
बातों
की
पुष्टि
करने
से
इनकार
कर
दिया
था
और
कहा
कि
ऐसी
सिर्फ
चर्चा
है।’

ये भी पढ़ें- Ashes 2023: आउट या नॉटआउट? स्टीव स्मिथ के Run Out को लेकर मच गया बवाल, देखें Videoये
भी
पढ़ें-
Ashes
2023:
आउट
या
नॉटआउट?
स्टीव
स्मिथ
के
Run
Out
को
लेकर
मच
गया
बवाल,
देखें
Video

वहीं
पांचवें
टेस्ट
का
दूसरा
दिन
स्मिथ
के
रन
आउट
को
लेकर
काफी
विवादित
रहा।
हालांकि,
स्मिथ
ने
अपनी
टीम
के
लिए
ओवल
में
71
रनों
की
जोरदार
पारी
खेलकर
टीम
को
सम्मानजनक
स्कोर
तक
पहुंचाने
में
अहम
भूमिका
निभाई।

English summary

steve smith give reply at Michael Vaughan’s claims of retirement ashes 2023


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!