IND vs WI: ‘भारत का बल्लेबाजी प्रयोग फेल, आकाश चोपड़ा ने कहा- इसका कोई तुक नहीं | IND vs WI: India’s batting experiment backfires in 1st ODI, Aakash Chopra says- it makes no sense

Cricket
oi-Antriksh Singh
India
vs
West
Indies
ODI:
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
भारत
के
पहले
वनडे
मुकाबले
में
टीम
इंडिया
द्वारा
अपने
बैटिंग
ऑर्डर
में
तब्दीली
करना
नतीजों
के
हिसाब
से
ज्यादा
मददगार
साबित
नहीं
हुआ,
क्योंकि
भारत
115
रनों
का
टोटल
हासिल
करने
में
भी
अपने
पांच
विकेट
गंवा
चुका
था।
कप्तान
रोहित
शर्मा,
विराट
कोहली
जैसे
सीनियर
दिग्गजों
ने
खुद
को
नीचे
उतारने
का
फैसला
किया
और
ईशान
किशन
शुभमन
गिल,
हार्दिक
पांड्या,
सूर्यकुमार
यादव
और
शार्दुल
ठाकुर
को
ऊपर
बल्लेबाजी
करने
का
मौका
मिला।
विराट
कोहली
की
तो
बल्लेबाजी
भी
नहीं
आई
थी।

पूर्व
भारतीय
क्रिकेटर
आकाश
चोपड़ा
इस
प्रयोग
से
संतुष्ट
नहीं
है।
उनका
कहना
है
कि
इसका
कोई
तुक
नहीं
बैठता।
आकाश
चोपड़ा
ने
अपने
यूट्यूब
चैनल
पर
कहा,
“बड़ा
सवाल
यह
था
कि
संजू
सैमसन
और
ईशान
किशन
में
कौन
खेलेगा?
ईशान
ने
ओपनिंग
की
और
50
रन
बनाए
लेकिन
इससे
कुछ
खास
पता
नहीं
चलता,
क्योंकि
हम
जानते
हैं
कि
वे
पहले
से
ही
अच्छे
खिलाड़ी
हैं।”
“अगर
आप
उनको
नंबर
चार
पर
भेजते
तो
आप
समझ
सकते
थे
कि
टीम
उन्हें
दूसरे
विकेटकीपर
के
तौर
पर
उन्हें
देख
रही
है,
जो
मिडिल
ऑर्डर
में
भी
बल्लेबाजी
कर
सकता
है।
ऐसा
करने
का
सेंस
तो
बनता
था,
लेकिन
आपने
उनसे
ओपनिंग
करा
दी
और
उन्होंने
पचास
ठोक
दिए।
“वे
ऐसा
करने
जा
रहे
हैं,
क्योंकि
उनके
नाम
वनडे
क्रिकेट
में
डबल
सेंचुरी
भी
है।
सूर्यकुमार
यादव
एक
और
सवाल
है।
उनके
लिए
मौका
था।
मैं
अपनी
टीम
में
सूर्यकुमार
यादव
को
रखूंगा,
लेकिन
उसके
लिए
उनको
रन
करने
होंगे।
सूर्यकुमार
को
नंबर
3
पर
भेजा
गया।”
ये
भी
पढ़ें-
एशेज
में
ब्रॉड
का
माइंड
गेम,
लाबुशेन
को
गिल्लियों
की
अदला-बदली
से
आउट
कराया-
VIDEO
वायरल
सूर्यकुमार
यादव
की
बल्लेबाजी
की
खामियों
पर
बात
करते
हुए
आकाश
चोपड़ा
ने
एक
विश्लेषण
भी
दिया
है,
“सूर्यकुमार
बढ़िया
बल्लेबाजी
कर
रहे
थे
लेकिन
जिस
तरीके
से
वे
आउट
हो
रहे
हैं,
पहले
उन्होंने
स्वीप
किया
जो
चौके
के
लिए
गया,
दूसरा
स्वीप
किया
और
वे
बीट
हो
गए,
एक
और
किया
तो
एलबीडब्ल्यू
की
अपील
हुई,
फिर
एक
और
स्वीप
किया
और
आखिर
वे
पगबाधा
आउट
हो
गए।
यह
लगातार
चार
गेंदें
थी,
ना
कि
चार
अलग-अलग
मौके।”
सूर्यकुमार
यादव
को
T20
क्रिकेट
में
सबसे
बेहतरीन
बल्लेबाजों
में
एक
माना
जाता
है,
लेकिन
वनडे
क्रिकेट
में
अभी
भी
उनकी
क्षमता
का
प्रदर्शन
होना
बाकी
है।
यह
देखने
वाली
बात
होगी
कि
क्या
भारत
उन्हें
वनडे
वर्ल्ड
कप
में
एक
एक्स
फैक्टर
के
तौर
पर
लेकर
जाता
है
या
फिर
नहीं।
English summary
India won the first ODI against West Indies, in which they had made changes to their batting order. Former cricketer Aakash Chopra called this experiment useless and raised questions on the batting of Suryakumar and Ishan.
Source link