स्पोर्ट्स/फिल्मी

Ashes 2023: 295 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी, पहली पारी के आधार पर मिली 12 रनों की बढ़त | Ashes 2023 5th Test: Australia all out for 295 and lead by 12 runs, here is match detail

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News


Ashes
2023
5th
Test:

इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
जारी
एशेज
सीरीज
का
पांचवा
टेस्ट
मैच
काफी
रोमांचक
तरीके
से
आगे
बढ़
रहा
है,
जहां
दूसरे
दिन
ऑस्ट्रेलिया
की
पारी
295
रनों
पर
समाप्त
हो
गई।

इसके
साथ
ही
कंगारुओं
ने
अंग्रेजों
के
पहली
पारी
में
बनाए
रनों
के
आधार
पर
12
रनों
की
बढ़त
ली
है।
इससे
पहले
इंग्लैंड
ने
पहले
बैटिंग
के
दौरान
283
रन
बनाए
थे।

 Ashes 2023 5th Test

इंग्लैंड
की
ओर
से
बॉलिंग
में
जेम्स
एंडरसन
के
हाथ
फिर
से
विफलता
लगी,
लेकिन
बाकी
गेंदबाजों
ने
सराहनीय
काम
किया।
स्टुअर्ट
ब्रॉड
ने
20
ओवर
में
49
रन
देकर
दो
विकेट
लिए
और
वे
इस
गेंदबाजी
के
साथ
एशेज
में
150
विकेट
लेने
वाले
पहले
अंग्रेज
बॉलर
भी
बन
गए
हैं।

ब्रॉड
के
वरिष्ठ
साथी
जेम्स
एंडरसन
26
ओवर
में
67
रन
देकर
सिर्फ
एक
ही
विकेट
लेने
में
कामयाब
रहे।
मार्क
वुड
को
दो
विकेट
मिले
और
क्रिस
वोक्स
ने
सबसे
शानदार
गेंदबाजी
करते
हुए
तीन
विकेट
लिए।
जो
रूट
एक
सरप्राइज
पैकेज
हुए,
जिन्होंने
7
ओवर
में
20
रन
देकर
दो
बल्लेबाजों
को
आउट
किया।

हालांकि,
ऑस्ट्रेलियाई
पारी
में
कप्तान
पैट
कमिंस
ने
अंग्रेजों
को
फिर
से
परेशान
किया,
जिन्होंने
86
गेंदों
पर
36
रनों
की
पारी
खेली।
उनका
साथ
टॉड
मर्फी
ने
बखूबी
निभाया
और
39
गेंदों
पर
34
रनों
का
कैमियो
खेला।
अगर
ये
दोनों
पारी
ना
होती,
तो
कंगारूओं
की
टीम
250
रनों
से
नीचे
ही
सिमटती
दिख
रही
थी।


यह
भी
पढ़ें-

क्रिकेट
128
साल
बाद
ओलंपिक
में
वापसी
करने
को
तैयार,
लॉस
एंजिल्स
2028
में
हो
सकता
है
शामिल

इससे
पहले
स्टीव
स्मिथ
ने
मिडिल
ऑर्डर
में
71
रनों
की
शानदार
पारी
खेली।
ओपनर
उस्मान
ख्वाजा
ने
157
गेंदों
में
47
रन
बनाए
थे।
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
राहत
यह
है
कि
वे
पहले
से
ही
‘अर्न’
रिटेन
कर
चुकी
है।
कंगारू
के
पास
2-1
से
बढ़त
है।
जबकि
बेन
स्टॉक्स
एंड
कंपनी
इस
मुकाबले
को
जीतकर
किसी
तरह
से
सीरीज
को
2-2
से
बराबर
करना
चाहते
हैं।

English summary

Ashes 2023 5th Test: Australia all out for 295 and lead by 12 runs, here is match detail


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!